नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बता दिया है कि लॉकडाउन 4 में राजधानी दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा।
यहां पढ़ें क्या-क्या बंद रहेगा:
यहां पढ़ें क्या-क्या खुलेगा:
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के अंदर अभी तक 10054 केस हुए हैं, इसमें से 4485, मतलब लगबग 45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके है। 160 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों और देशों की तुलना में दिल्ली में मृत्यु दर कम है। हमारी कोशिश है कि एक-एक जान बचाई जाए। जब तक कोरोना की दवा तैयार नहीं हो जाती तब तक कोरोना कहीं जाने वाला नहीं है। हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। जो डेढ़ महीना लॉकडाउन रहा है उसमें दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।