Delhi Lockdown Guidelines: लॉकडाउन 4 में दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा, क्या-क्या नहीं, यहां जानें

देश
लव रघुवंशी
Updated May 18, 2020 | 18:36 IST

Delhi Lockdown 4.0 Guidelines: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बता दिया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा।

Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
मुख्य बातें
  • देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है
  • लॉकडाउन 4 में कई अधिकार राज्यों को दिए गए हैं
  • दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बता दिया है कि लॉकडाउन 4 में राजधानी दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा। 

यहां पढ़ें क्या-क्या बंद रहेगा:

  • स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे
  • मेट्रो नहीं चलेगी
  • मॉल्स, होटल, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे
  • गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस में जिस पर प्रतिबंध है, वो सब दिल्ली में बंद रहेगा
  • जिम नहीं खुलेंगे, नाई की दुकानें, स्पा और सैलून अभी बंद रहेंगे
  • शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी काम के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
  • 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग, 10 साल से कम उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं और ऐसे लोग जिनको दूसरी बीमारी है उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
  • ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
  • सामाजिक और धार्मिक सभाओं पर रोक जारी रहेगी
  • कारपूलिंग या कार-शेयरिंग की अनुमति नहीं होगी
  • कंटेनमेंट जोन में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर कोई गतिविधि की अनुमति नहीं होगी

यहां पढ़ें क्या-क्या खुलेगा:

  • टैक्सी और कैब को अनुमति होगी लेकिन एक कार में एक बार में केवल 2 यात्री होंगे
  • दोपहिया वाहनों पर पिलर सवार को अनुमति नहीं दी जाएगी, सिर्फ एक ही सवार होगा
  • सभी सरकारी और सभी प्राइवेट दफ्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल जाएंगे, पर प्राइवेट दफ्तर कोशिश करें कि जितना ज्यादा घर से काम किया जा सके, उतना घर से काम किया जाए
  • बाजार खुल सकते हैं, लेकिन दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी
  • जरूरी सामानों की दुकानों रोज खुल सकती हैं
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा
  • स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खुल सकते हैं लेकिन दर्शकों के बिना
  • ई-रिक्शा, ऑटो चालू होंगे लेकिन इनमें एक यात्री को बैठने की अनुमति होगी
  • बसों को चलाने की अनुमति है लेकिन एक बार में केवल 20 यात्रियों के साथ। बस में सवार होने से पहले यात्रियों की जांच की जाएगी। परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सभी बस-स्टॉप और बस के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए
  • रेस्तरां खुलेंगे लेकिन ये केवल होम डिलीवरी करेंगे
  • कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा और इसमें केवल दिल्ली में रहने वाले मजदूर काम करेंगे। 
  • शादी समारोह में 50 लोगों की अनुमति होगी
  • अंत्येष्टि समाराह में 20 लोग शामिल हो सकेंगे

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के अंदर अभी तक 10054 केस हुए हैं, इसमें से 4485, मतलब लगबग 45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके है। 160 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों और देशों की तुलना में दिल्ली में मृत्यु दर कम है। हमारी कोशिश है कि एक-एक जान बचाई जाए। जब तक कोरोना की दवा तैयार नहीं हो जाती तब तक कोरोना कहीं जाने वाला नहीं है। हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। जो डेढ़ महीना लॉकडाउन रहा है उसमें दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर