इंदौर: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अभियान जारी है। 66 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए समाज में तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के दौरान बुधवार को इंदौर में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला जब खुद 'यमराज' भी वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और ये देखकर वहां उपस्थित लोग भी हैरान रह गए।
इंदौर पुलिस का जागरूकता अभियान
इस दौरान यमराज ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर स्वास्थ्यकर्मियों से टीका लगवाया। दरअसल, इंदौर में पुलिस कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चला रही है और अपने इसी अभियान के तहत उसने इंदौर पुलिस के कांस्टेबल जवाह सिंह जौदान को यमराज के गेटअप में तैयार कर वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजा और फिर वैक्सीन लगवाई। इसके जरिए पुलिस ने संदेश देने के कोशिश की कि सबको टीका लगवाना चाहिए इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है।
टीका लगावे के बाद कई ये बात
टीका लगवाने के बाद यमराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि कोरोना वायरस से जरूर डरने की जरूरत है। अगर कोरोना से बचाव करना है तो फिर वैक्सीन लगाना जरूरी है। हमलोग कोरोना से डरें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। कोरोना वायरस से मुझे भी डर लगता है।'
जोर पकड़ रहा है अभियान
आपको बता दें कि देश में प्रतिदिन टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। टीकाकरण अभियान के 25वें दिन (9 फ़रवरी 2021 को) 7,990 सत्रों में 3,52,553 लाभार्थियों (1,28,032 स्वास्थ्य कर्मचारियों और 2,24,521 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं) को टीका लगाया गया था। 9 फरवरी तक कुल 66,11,561 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें 56,10,134 स्वास्थ्य कर्मचारी और 10,01,427 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।