सिंधिया को हराने के लिए कमलनाथ ने रची थी साजिश, पैसे देकर बाहर के नेताओं को बुलाया था: ओपीएस भदौरिया

देश
किशोर जोशी
Updated May 01, 2022 | 08:00 IST

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि सिंधिया को हराने के लिए कमलनाथ के दफ्तर में साजिश रची गई थी।

Madhya Pradesh Minister OPS Bhadoria says Kamal Nath hatched a conspiracy to defeat Scindia ji in 2019 Lok Sabha
सिंधिया को हराने के लिए कमलनाथ ने रची थी साजिश: OPS भदौरिया  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं ओपीएस भदौरिया 
  • भदौरिया बोले- महाराज को हराने के लिए कमलनाथ के दफ्तर में रची गई थी साजिश
  • कांग्रेस पहले तो सिंधिया जी से डरी हुई थी, अब वह भयभीत और घबराहट में है- भदौरिया

ग्वालियर: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर के समर्थक माने जाने वाले ओपीएस भदौरिया ने कहा कि 2019 के लोकभा चुनाव में सिंधिया को हराने के लिए कमलनाथ ने साजिश रची। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भवन से कमलनाथ जी के नेतृत्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने का षड़यंत्र रचा गया। इतना ही नहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर भी जमकर हमला किया। केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़े दो साल हो गए हैं।

क्या कहा भदौरिया ने

ओपीएस भदौरिया ने कहा, 'मैं ये कहना चाहता हूं कि अभी कांग्रेस सिंधिया जी से डरी हुई थी, अब वो भयभीत औऱ घबराहट में है। अभी मैं एक रहस्योउद्घाटन ये करना चाहता हूं कि सिंधिया जी को हराने का षडयंत्र मुख्यमंत्री भवन में हुआ था और कमलनाथ जी के नेतृत्व में हुआ था। क्योंकि कमलनाथ जी के लिए सिंधिया जी एक बड़ी चुनौती थे और वो नहीं चाहते थे कि सिंधिया जी जैसा लोकप्रिय व्यक्ति चुनाव जीते। मुख्यमंत्री भवन से अन्य प्रदेश के नेताओं को पैसा देकर बुलाया गया और सिंधिया जी के खिलाफ षड़यंत्र रचा गया।'

Kamal Nath Resigns:मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से दिया इस्तीफा, गोविंद सिंह को जिम्मेदारी

गोविंद सिंह पर किया हमला

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद जी को निशाने पर लेते हुए भदौरिया ने कहा, 'अगर गोविंद सिंह जी को हार जीत की चिंता है तो वह राहुल बाबा की चिंता करें जो खुद भी चुनाव भी हारते हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी क्षेत्रीय दल से भी छोटी हो गई है। सिंधिया जी लोकप्रिय हैं, लोकप्रिय थे और लोकप्रिय रहेंगे। सिंधिया जी पहचान इसलिए नहीं है कि वो सिंधिया परिवार से हैं, वो तो उन्हें विरासत में मिला ही है, पर उन्होने जो विकास किया है वो उनकी लोकप्रियता का मूल कारण है। कांग्रेस को, खासतौर पर कमलनाथ जी को इस पूरे चंबल क्षेत्र से माफी मांगनी चाहिए जिनकी वजह से इस इलाके का विकास कार्य एक साल में अवरूद्ध हो गया था, कई हजार करोड़ रुपये का काम रूक गया था।'

योगी की तारीफ

इस दौरान ओपीएस भदौरिया ने लाउडस्पीकर का भी मुद्दा उठाया और कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर उतार दिए हैं, मध्य प्रदेश में भी ये होना चाहिए। उन्होने कहा कि कौन सा अल्लाह लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर खुश होता है। ओपीएस भदौरिया ने इस दौरान भगवान राम को लेकर भी कमलनाथ पर निशाना साधा।

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप, गरीब मुसलमानों के बच्चों को पैसे देकर कराते हैं पथराव

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर