कमलनाथ के मंत्री के बोल- सड़क पर विजयवर्गीय के गालों की तरह गड्ढे, हम हेमा मालिनी के गालों जैसी कर देंगे

देश
Updated Oct 15, 2019 | 23:38 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल की सड़कों की तुलना कैलाश विजयवर्गीय के गालों के साथ की है। उन्होंने कहा कि हम 15-20 दिनों में सड़कों को हेमा मालिनी के गाल जैसा बना देंगे।

Minister PC Sharma
मंत्री पीसी शर्मा  |  तस्वीर साभार: AFP
मुख्य बातें
  • मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने MP की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया था
  • इस साल भोपाल में काफी बारिश हुई है, जिससे कई सड़कें खराब हुई हैं
  • कैलाश विजयवर्गीय BJP के राष्ट्रीय महासचिव हैं, जबकि हेमा मालिनी BJP की सांसद हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने सड़कों को लेकर अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी सड़कों का हाल ऐसा है, जैसे कैलाश विजयवर्गीय के गाल हैं। हम 15-20 दिन में चका-चक कर देंगे और सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएंगी।

पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, 'ये वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कें थीं कैसीं? पानी जमकर गिरा और यहां गड्ढे ही गड्ढे हो गए, कैलाश विजयवर्गीय के जो गाल हैं, वैसे हो गए...15-20 दिन चका-चक सड़क हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएंगी।' 

24 अक्टूबर, 2017 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वॉशिंगटन डीसी में कहा था, 'जब मैं वॉशिंगटन हवाई अड्डे पर उतर गया और सड़कों पर यात्रा की, तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश में सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं।'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार बहुत बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई सड़कें खराब भी हुई हैं।

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने ये टिप्पणियां तब की जब पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सड़कों की मरम्मत और पैच वर्क के लिए राज्य की राजधानी के कई इलाकों का दौरा किया।

वर्मा ने कहा, '30 नवंबर तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। इसे पूरे राज्य में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। राज्य में 14 अक्टूबर तक अत्यधिक बारिश हुई। सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता खराब होने के कारण उन्हें भारी क्षति हुई। हमने केंद्र सरकार से 1,155 करोड़ रुपए की मांग की है। हम सड़कों के घटिया निर्माण की जांच शुरू करेंगे और दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

शर्मा ने कहा, 'सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि लोगों को दिवाली के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर