Pawar नहीं बल्कि Sanjay Raut की वजह से पड़ी शिवसेना में फूट, उद्धव ने उनके कहने पर ही लिया था फैसला- अठावले

महाराष्ट्र में शिवसेना की बगावत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना की बगावत के लिए संजय राउत को जिम्मेदार ठहराया है।

Maharashtra Politics Ramdas Athawale blames Sanjay Raut for split in Shiv Sena
अठावले बोले- संजय राउत के कहने पर ही उद्धव ने NCP के साथ जाने का किया था फैसला  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • रामदास अठावले ने शिवसेना में फूट के लिए संजय राउत को जिम्मेदार ठहराया
  • अठावले ने कहा कि राउत के कहने पर ही उद्धव ने NCP के साथ जाने का किया था फैसला
  • इससे पहले पूर्व मंत्री रामदास कदम ने भी लगाए थे उद्धव पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना में विभाजन के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत को दोषी ठहराया है और कहा है कि  राउत के कहने पर ही उद्धव ठाकरे ने एनसीपी के साथ गठबंधन किया था। एएनआई से बात करते हुए, अठावले ने कहा, 'यह शरद पवार नहीं बल्कि संजय राउत थे जिन्होंने शिवसेना को तोड़ा। उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के कहने पर ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ जाने का फैसला किया था।'

अठावले ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर शिवसेना और राकांपा एक साथ नहीं आते तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना की सरकारें महाराष्ट्र में आ जातीं। अठावले ने कहा, 'महा विकास अघाड़ी कभी नहीं बनती अगर शिवसेना और राकांपा एक साथ नहीं आते और इसलिए महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार होती।' इससे पहले, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने आरोप लगाया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना को तोड़ा और कहा कि पवार ने पार्टी को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया है।

शायराना अंदाज में संजय राउत ने शिंदे कैंप पर साधा निशाना, फन कुचलने का हुनर भी सीखिए

रामदास कदम ने शिंदे को दिया धन्यवाद

कदम ने कहा, 'यह हम में से किसी को भी मंजूर नहीं था कि शिवसेना प्रमुख का बेटा राकांपा और कांग्रेस के मंत्रियों के साथ बैठे। अगर एकनाथ शिंदे ने यह कदम नहीं उठाया होता तो शिवसेना के पास 10 विधायक भी नहीं होते।' उन्होंने कहा, 'मैंने पार्टी में 52 साल काम किया और अंत में मुझे निकाल दिया गया। मैं एकनाथ शिंदे के साथ आए विधायकों को धन्यवाद दूंगा।'

राहुल शेवाले का बयान

इस बीच राहुल शेवाले ने कहा, 'उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए तैयार थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक एक घंटे तक चली लेकिन शिवसेना के कुछ विधायकों के गतिरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने यह कहा था कि यह बालासाहेब उद्धव ठाकरे के फैसले के खिलाफ है। अगर शुरू में उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ आते और उपमुख्यमंत्री का पद लेते, कोई गतिरोध नहीं होता।'

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: संजय राउत को ईडी ने जारी किया नया समन, 27 जुलाई को मुंबई ऑफिस में बुलाया

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर