उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक दर्जन से अधिक IAS-IPS अफसरों के हुए तबादले

UP News: योगी सरकार ने यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए गुरुवार रात 14 आईपीएस अधिकारियों सहित कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

Major administrative reshuffle in Uttar Pradesh, more than a dozen IAS and IPS officers transferred
UP में बड़ा फेरबदल, 1 दर्जन से अधिकIAS-IPS अफसरों के हुए तबादले 
मुख्य बातें
  • एक्शन में योगी सरकार, कई अफसरों का हुआ तबादला
  • उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक अफसरों का हुआ तबादला, कई को रखा गया है वेटिंग लिस्ट में
  • कानपुर देहात से JP सिंह देवरिया भेजे गये, नेहा जैन कानपुर देहात की नई कलेक्टर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार रात एक बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के करीब एक दर्जन अफसरों के तबादले कर दिए। इसके अलावा कई आईएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। कई अफसरों को नई तैनाती मिली है तो कई को वेटिंग लिस्ट में भी रखा गया है।  जिन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें से कुछ 2017-18 बैच के नए अधिकारी भी है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।

जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

  1. DM रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) प्रतीक्षारत, महिला विधायिका ने की थी सीएम योगी से शिकायत 
  2. दीपक मीना (IAS 2011) बने DM मेरठ 
  3. नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की नयी DM बनी 
  4. जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बने 
  5. संजीव रंजन (IAS 2013) DM सिद्धार्थनगर
  6.  के बालाजी (IAS 2010) प्रतीक्षारत.
  7. माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई DM बनीं 
  8. बलकार सिंह (IAS 2004) एमडी जल निगम बने 
  9. अनुराग यादव (IAS 2000) सचिव कृषि बनाये गये 
  10. मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल (IAS 2014) को बनाया गया जिलाधिकारी संभल
  11. गोरखपुर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार को संतकबीर नगर का पुलिस कप्तान बनाया गया।
  12. प्रदीप गुप्ता को सेनानायक, 37वीं वाहिनी पीएएसी कानपुर नगर में नियुक्त किया गया

यूपी में बढ़ेगी गन्ने की मिठास, अगले 100 दिन में  8 हजार करोड़ का भुगतान करेगी योगी सरकार

वेटिंग लिस्ट

मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार के अलावा अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम और कुशीनगर के एसपी रहे सचिंद्र पटेल को भी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।आपको बता दें कि  प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्तियों को लागू कर दिया भी कर दिया है। आपको बता दें कि योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के संकेत दिए थे। गठन के साथ ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू भी हो गया है।

क्या योगी आदित्यनाथ यूपी में क्राइम कंट्रोल करने में कामयाब हो गए ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर