Mamata Banerjee: 'बीजेपी ने गुजरात को तबाह कर दिया', ममता बनर्जी का केंद्र पर वार, बताया क्यों छोड़ी कांग्रेस?

Mamata Banerjee vs BJP: केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी ने एक अंतरराष्‍ट्रीय कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए रोम जाने की अनुमति नहीं दी। इस पर टीएमसी प्रमुख ने कहा कि ऐसा ईर्ष्‍यावश किया गया है।

ममता बनर्जी का केंद्र पर वार, बताया क्यों छोड़ी कांग्रेस?
ममता बनर्जी का केंद्र पर वार, बताया क्यों छोड़ी कांग्रेस?  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर वार किया है
  • उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें रोम जाने की अनुमति नहीं दी गई, क्‍योंकि पीएम को उनसे ईर्ष्‍या है
  • टीएमसी प्रमुख ने यह भी बताया कि आखिर उन्‍होंने कांग्रेस क्‍यों छोड़ी थी

भवानीपुर : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने जा रही मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखे वार किए हैं। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश को बेच देना चाहती है और गुजरात को इसने पूरी तरह बर्बाद कर दिया, जहां वह लंबे समय से शासन में है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने उन्‍हें एक अंतरराष्‍ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इटली के रोम जाने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव को लेकर जोरशोर से अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। उन्‍होंने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी राज्‍य में (विधानसभा) चुनाव हार चुकी है, लेकिन उसे कोई 'शर्म' नहीं है। वे यह सोचकर (जांच) एजेंसियों को यहां भेज रहे हैं कि कोई उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाएगा। लेकिन वे (बीजेपी) मुझे चुप नहीं करा सकते। उनका मकसद बस देश को बेचना है। उन्‍होंने गुजरात को पूरी तरह तबाह कर दिया।'

क्‍यों छोड़ी कांग्रेस?

उन्‍होंने राज्‍य में तीन दशकों तक सरकार में रही सीपीएम के साथ अपने संघर्ष का जिक्र किया तो यह भी बताया कि आखिर उन्‍हें कांग्रेस से बाहर होकर अलग पार्टी क्‍यों बनानी पड़ी? ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने 30 वर्षों तक सीपीएम से लड़ाई लड़ी। मैंने कांग्रेस इसलिए छोड़ी, क्‍योंकि उनकी सीपीएम के साथ मिलीभगत थी और यह आज भी जारी है। उनकी बीजेपी के साथ भी इसी तरह की मिलीभगत है... हम बीजेपी को देश की सत्‍ता से बाहर करने का वादा करते हैं। भवानीपुर तो बस शुरुआत है।'

टीएमसी प्रमुख ने केंद्र के उस फैसले को 'ईर्ष्‍या' का परिणाम बताया, जिसमें उन्‍हें विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के रोम जाने की अनुमति नहीं दी गई। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे ईर्ष्‍या करते हैं और इसलिए उन्‍हें रोम जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्‍होंने चुनौतीभरे अंदाज में कहा, 'मुझे शिकागो, चीन, कैम्ब्रिज और सेंट स्‍टीफेंस जाने की अनुमति नहीं दी गई। कितने कार्यक्रम से आप मुझे रोकेंगे?'


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर