बुजुर्ग महिला की मौत को लेकर ममता बनर्जी का अमित शाह से सवाल, 'हाथरस मामले पर चुप क्यों रहे'

देश
भाषा
Updated Mar 29, 2021 | 17:53 IST

Mamata Banerjee on Amit Shah: पश्चिम बंगाल में 'भाजपा कार्यकर्ता की मां' की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने अमित शाह से सवाल पूछा है।

Mamata Banerjee on Amit Shah
ममता बनर्जी और अमित शाह 

नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 'भाजपा कार्यकर्ता की मां' की मौत को लेकर उत्पन्न आक्रोश के बीच सोमवार को कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करतीं और उन्हें मौत की असली वजह नहीं पता। बनर्जी ने पूछा कि जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिला को ''उत्पीड़न कर जान से मार दिया गया'', तब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्यों चुप थे।

'मैं नहीं जानती की बहन की मौत कैसे हुई'

भाजपा का दावा है कि पिछले महीने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भगवा पार्टी कार्यकर्ता की 82 वर्षीय बुजुर्ग मां पर हमला किया था और चोट के चलते उनकी मौत हो गई। बनर्जी ने नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं नहीं जानती की बहन की मौत कैसे हुई। हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते। मैंने अपनी बहनों और माताओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं किया है।'

'हाथरस हमले पर अमित शाह क्यों चुप रहे'

उन्होंने कहा, 'लेकिन भाजपा अब इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। अमित शाह ट्वीट कर रहे हैं कि बंगाल का क्या हाल है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में जब महिला पर हमला किया गया और बर्बरता दिखाई गई तब वह क्यों चुप रहे?' बनर्जी ने कहा कि फिलहाल राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, लिहाजा कानून-व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में हैं। उन्होंने कहा, 'बीते कुछ दिन में तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।'

'शोभा जी पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया'

शाह ने आज सुबह ट्वीट किया था, 'बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी की मौत को लेकर गुस्सा हूं, जिनपर टीएमसी के गुंडों ने बर्बरतापूर्वक हमला किया था। उनके परिवार के दुख और दर्द लंबे समय तक ममता दीदी को डराते रहेंगे। बंगाल हिंसा मुक्त कल के लिये लड़ेगा। बंगाल हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिये लड़ेगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर