Mamta Banerjee: बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने के लिए ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को लिखा लेटर

देश
भाषा
Updated Mar 29, 2022 | 15:56 IST

Mamta Banerjee letter to opposition parties: ममता बनर्जी भाजपा को लेकर मुहिम में जुटी रहती हैं, अब ताजा घटनाक्रम में उन्होंने गैर भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखा है।

Mamata banerjee
बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने के लिए ममता बनर्जी की मुहिम 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की।तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख के तौर पर लिखे पत्र में बनर्जी ने भाजपा से मुकाबला करने की रणनीतियों पर चर्चा करने और एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लेने के लिए एक बैठक करने की अपील की, ताकि 'ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है।'

उन्होंने कहा कि सभी 'प्रगतिशील ताकतों' को एक साथ आने और 'भाजपा के दमनकारी शासन' से लड़ने की जरूरत है।
बनर्जी ने 27 मार्च को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपको सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इस देश के संस्थागत लोकतंत्र पर किए जा रहे सीधे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं।'

इस पत्र को मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया। उन्होंने कहा, 'मैं सभी से बैठक करने की अपील करती हूं, ताकि सभी की सुविधा तथा उपयुक्तता के अनुसार आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके… आईए, हम एकजुट एवं सैद्धांतिक विपक्ष बनाने का संकल्प लें, ताकि ऐसी सरकार बनाने की तैयारी की जा सके, जिसका देश हकदार है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर