बग्गा को उठाने आए पंजाब के पुलिस अधिकारी केएस संधू के बारे में सिरसा का सनसनीखेज खुलासा

सिरसा का कहना है कि भोला ड्रग केस के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने कुख्यात पुलिस अधिकारी कुलजिंदर सिंह संधू को चुना। संधू मोहाली में डीएसपी (डिटेक्टिव) के रूप में तैनात है।

Manjinder Singh Sirsa Sensational Revelation about punjob cop KS Sandhu
मोहाली में तैनात है डीएसपी संधू। 

KS Sandhu : भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली से उठाने वाले मोहाली के डीएसपी (डी) केएस संधू के बारे में मजिंदर सिंह सिरसा ने सनसनीखेज दावा किया है। सिरसा ने शुक्रवार को कहा कि 'नाम बदलने से व्यक्ति का अतीत और उसके कुख्यात कृ्त्य नहीं बदल जाते।' सिरसा ने कहा कि 'तजिंदर बग्गा को दिल्ली से उठाने आए केएस संधू वही कुख्यात कुलजिंदर सिंह है जो अतीत में अपने बुरे कार्यों के लिए बदनाम रहा।'

ड्रग केस के मुख्य आरोपी के निर्देश पर संधू मोहाली में तैनात हुआ
सिरसा का कहना है कि भोला ड्रग केस के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने कुख्यात पुलिस अधिकारी कुलजिंदर सिंह संधू को चुना। संधू मोहाली में डीएसपी (डिटेक्टिव) के रूप में तैनात है। भाजपा नेता बग्गा को उनके दिल्ली स्थित आवास से उठाने एवं अवैध ऑपरेशन करने के लिए इस कुख्यात पुलिस अधिकारी को चुना गया। 

भोला ड्रग केस का मुख्य आरोपी है सरबजीत
सिरसा के मुताबिक 'सरबजीत अपनी पुलिस नौकरी से बर्खास्त है और भोला ड्रग केस का मुख्य आरोपी है। वह ड्रग तस्करी के दर्जन भर मामलों में पंजाब की जेल में बंद हैं। वह कई राज्यों में वांछित है। पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय के साथ लीक हुई बातचीत में उसने दावा किया था कि 'कुलजिंदर' पर उसे पूरा भरोसा है और वह किसी भी अवैध ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।'

अखबार ने किया था खुलासा
सिरसा का दावा है कि सरबजीत के ही कहने पर उसे पंजाब पुलिस ने उसकी नियुक्ति की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसके ड्रग तस्करों एवं आतंकवादियों के साथ संबंधों की जांच भी कर रही है। चंडीगढ़ स्थित न्यूज पेपर डेली वर्ल्ड ने एक रिकॉर्डिंग का खुलासा किया था जिसमें सरबजीत पंजाब के तत्कालीन डीजीपी चटोपाध्याय को यह निर्देश दे रहा था कि वह कुलजिंदर को मोहाली में डीएसपी के रूप में तैनात करें।  

'दिल्ली पुलिस के इनपुट पर हमने उन्हें रोका', बग्गा की गिरफ्तारी पर CM खट्टर का बयान  

बता दें कि संधू को दिल्ली के जनकपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, 'बग्गा को हिरासत में लेने के दौरान पंजाब पुलिस ने तय प्रक्रिया का पालन किया। बग्गा के खिलाफ कोर्ट में मामला लंबित है।'


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर