कोरोना के कहर के बीच भी जरूरी नहीं हर कोई लगाए मास्क, सरकार ने बताया कब-कौन-कैसे पहने

देश
लव रघुवंशी
Updated Mar 17, 2020 | 14:58 IST

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मास्क के उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि आखिर मास्क किसके लिए जरूरी है। कब मास्क पहनना जरूरी है।

mask
कब पहनना जरूरी है मास्क 

नई दिल्ली: जब से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है, लोगों में मास्क पहनने की होड़ बढ़ गई है। यहां तक कि मार्केट में भी मास्क की कमी हो गई। लेकिन अब सरकार ने बताया है कि आखिर किसे मास्क पहनने की जरूरत है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि हर किसी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सार्वजनिक रूप से मास्क के उपयोग पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें मास्क को लेकर हर सवाल का जवाब है। 

मास्क पहनें या न पहनें?

हर किसी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। मास्क केवल तभी पहनें जब- 

  • आप में COVID-19 के लक्षण (खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई) हो
  • आप COVID-19 से प्रभावित व्यक्ति/मरीज की देखभाल कर रहे हों
  • आप एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और आप इन लक्षणों से प्रभावित मरीज की देखभाल कर रहे हों 

मास्क पहनने समय यह अवश्य ध्यान रखें

  • मास्क के प्लीट को खोले: ध्यान दें कि खोलते समय वह नीचे की तरफ खुले
  • मास्क के गीला होने पर या हर 6 घंटों में मास्क को बदलते रहें
  • अपनी नाक, मुंह और ठोड़ी के ऊपर मास्क लगाएं और सुनिश्चित करें कि मास्क के दोनों और कोई गैप न हो, ठीक से फीट करें
  • डिस्पोजेबल मास्क पुन: प्रयोग न करें और प्रयोग किए गए मास्क को कीटाणुरहित कर बंद कूड़ेदान में डाल दें
  • मास्क का उपयोग करते समय मास्क को छूने से बचें
  • मास्क को उतारते समय मास्क की गंदी बाहर सतह को न छुएं
  • मास्क को गर्दन पर लटकता हुआ न छोड़ें
  • मास्क को हटाने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्कोहल आधारित हैंड रब से धोएं

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर