नई दिल्ली: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें संसद परिसर में धमकी दी है क्योंकि उन्होंने लोकसभा में सचिन वाझे के मामले को उठाया। उन्होंने बताया कि सावंत ने धमकी देते हुए उन्हें कहा, 'तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है हूं मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।'
इससे पहले सोमवार को लोकसभा में काफी हंगामा हुआ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित कई सांसदों ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया और गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शिवसेना और एनसीपी पर सवाल उठाए। राणा ने एपीआई सचिन वाझे के 16 साल के निलंबन के बाद उनकी फिर से बहाली की जांच का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'किस आधार पर एक व्यक्ति को फिर से बहाल कर दिया गया, जिसे 16 साल पहले निलंबित कर दिया गया था और फिर जेल में डाल दिया गया था।'
सांसद ने कहा कि जब बीजेपी की सरकार थी, तब उद्धव ठाकरे ने खुद देवेंद्र फडणवीस को सचिन वाझे को वापस बुलाने के लिए कहा था, लेकिन फडणवीस ने मना कर दिया था। फिर ठाकरे सरकार आई और उन्होंने उसे बहाल कर दिया। इस सब की ठीक से जांच की जरूरत है।
अपने ऊपर लगे आरोपों पर सावंत ने कहा, 'मैं उसे क्यों धमकी दूंगा? यदि उस समय उसके पास लोग मौजूद थे तो वे बता सकते हैं कि क्या मैंने उसे धमकी दी। उसकी बात करने का तरीका और बॉडी लैंग्वेज गलत है। वो मुझे भईया-दादा कहकर बुलाती है और मैं भी उससे बात करता हूं। हम महिला को धमकाने वाले नहीं हैं।'
इस मसले पर भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा, 'इस पर नवनीत राणा ने मुझसे बात की है। अरविंद सावंत को सांसद होने के नाते ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थी। मैं अध्यक्ष से इसे गंभीरता से लेने के लिए कहूंगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।