नारद स्टिंग मामला: सुनवाई स्थगित, जेल में ही रहेंगे ममता बनर्जी के मंत्री

देश
भाषा
Updated May 19, 2021 | 19:18 IST

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारद स्टिंग टेप मामले में सुनवाई गुरुवार के लिए स्थगित कर दी।

Narada sting case: hearing adjourned, Mamata Banerjee's ministers will remain in jail
ममता बनर्जी  |  तस्वीर साभार: PTI

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारद स्टिंग टेप मामले में सुनवाई गुरुवार के लिए स्थगित कर दी। इस मामले में पश्चिम बंगाल के दो मंत्री, एक विधायक और कोलकाता के पूर्व महापौर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई स्थगित होने के कारण मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

इस मामले में सुनवाई स्थानांतरित करने की सीबीआई की याचिका और सोमवार को सीबीआई की एक अदालत द्वारा दिए गए जमानत पर उच्च न्यायालय के स्थगन को वापस लेने की चारों नेताओं की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ गुरुवार को सुनवाई करेगी।

नारद स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों नेताओं को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिन उच्च न्यायालय ने सोमवार की रात ही इस आदेश पर रोक लगा दी थी।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर