'एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी', बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी ने यूं साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।

'एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी', बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी ने यूं साधा निशाना
'एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी', बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी ने यूं साधा निशाना  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • असदुद्दीन ओवैसी ने आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित किया
  • उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी और 'दीदी' एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं
  • शीतलकूची घटना का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, इस पर राजनीति हो रही है

आसनसोल : पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार अभियान के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि दोनों एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं और बयानों से वे भाई-बहन जैसे मालूम पड़ते हैं। उनमें कोई फर्क नजर नहीं आता।

'दीदी, मोदी में कोई फर्क नहीं'

आसनसोल के रेलपार शीतला में AIMIM के प्रत्याशी दानिश अजीज के समर्थन में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी में कोई फर्क नहीं है। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वास्‍तव में वे भाई-बहन की तरह हैं और अपने बयानों से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।'

उन्‍होंने कहा, 'ममता बनर्जी बीते 10  साल से बंगाल की सत्‍ता में हैं। मैं उन्‍हें यह बताने की चुनौती देता हूं कि आखिर इन वर्षों में उन्‍होंने मुसलमानों के लिए क्‍या किया? आसनसोल में कितने युवाओं को नौकरी मिली।' उन्‍होंने आरोप लगाया कि बंगाल में सबसे ज्यादा शोषण मुस्लिम अल्पसंख्यकों का हुआ है।

'गरीबों के खून की कोई अहमियत नहीं?'

शीतलकूची घटना की निंदा करते हुए ओवैसी ने कहा, 'केंद्रीय बलों की गोली से चार बच्चे मारे गए। दीदी क्या उनके भी खून पर राजनीति करेंगी? बीजेपी कहती है, ऐसी घटनाएं और होंगी। क्या बंगाल में गरीब जनता के खून की कोई अहमियत नहीं है? उनका खून इसी तरह से बहाया जाएगा?'

AIMIM प्रमुख ने बंगाल की जनता से अपील की कि वे किसी से डरें या घबराएं नहीं, बल्कि अपने बीच से अपना नेता चुनें। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर