नई दिल्ली: प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए चार नंवबर से ऑड- ईवन लागू होगा। उन्होंने कहा कि इस नियम को दूसरे राज्यों की गाड़ियों पर भी लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किन लोगों की गाड़ियों को ऑड-ईवन के दायरे में नहीं रखने का फैसला किया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि सीएनजी गाड़ियों को भी इसके दायरे में लाया गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार तक 232 गड्ढे भर दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे बस जिसमें स्कूली बच्चे होंगे उन्हें इस नियम के दायरे में आएंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले प्रयोगों से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई थी। दिल्ली सरकार एनजीटी के दिशानिर्देशों के तहत काम कर रही है। ग्रेडेड रिस्पांस प्लान के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए साझा प्रयासों की जरूरत है। दिल्ली सरकार की स्पष्ट सोच है कि हर एक नागरिक को स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार है और उस दिशा में उनकी सरकार आगे बढ़ रही है।
ऑड- ईवन से जुड़ी खास बातें
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।