Rajbhar का यू टर्न, बोले- पहले चरण से पता था कि हम हार रहे हैं, लेकिन एक डॉक्टर की तरह इसलिए रहा चुप

Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अब कहा है कि उन्हें पहले चरण के बाद ही उनकी हार का एहसास हो गया था

Om Prakash Rajbhar says I knew from the first stage that we were losing UP election, but remained silent like a doctor
राजभर का यू टर्न, बोले- पहले चरण से पता था कि हम हार रहे हैं 
मुख्य बातें
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चुनाव में हार के बाद दिया बड़ा बयान
  • राजभर बोले- पहले चरण में ही हो गया था हार का अहसास
  • हम अपनी हार के कारणों का करेंगे अध्ययन- राजभर

Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया Om Prakash Rajbhar के तेवर बदले- बदले नजर आ रहे हैं। राजभर ने पहली बार स्वीकार किया है कि उन्हें पहले चरण के बाद से ही उन्हें अपनी हार का एहसास हो गया था। राजभर ने कहा कि हार का अहसास होने के बावजूद उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा। राजभर ने कहा, 'एक डॉक्टर की तरह, जो एक मरीज के परिवार को कभी नहीं बताता कि वह मरने वाला है, लेकिन वह वास्तव में मर जाता है।'

दिमाग को पढ़ने में विफल रहा- राजभर

राजभर ने स्वीकार किया कि गठबंधन मतदाताओं के दिमाग को पढ़ने में विफल रहा। जब मीडिया ने उनसे चुप्पी को लेकर सवाल किया तो राजभर ने कहा, 'मैं उस समय हारने की बात कैसे कर सकता था, क्योंकि 6 चरण और बाकी थे। हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और पता लगाएंगे कि हम असफल क्यों हुए। उन्होंने कहा कि सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, अंबेडकर नगर और जौनपुर जैसे जिलों में उन सीटों पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जहां एसबीएसपी जमीनी स्तर पर सालों से काम कर रही थी।'

ये भी पढ़ेंGorakhpur, Karhal, Sirathu, Zahoorabad Election Result 2022: सिराथू सीट से केशव मौर्या की हार, जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर जीते

हम अपनी बात पहुंचाने में असफल रहा

राजभर ने कहा, 'हर पार्टी, हर मोर्चा की कोशिश रहती है कि वो सरकार बनाए लेकिन हम मतदाओं तक अपनी बात पहुंचाने में असफल रहे। प्रयास में हमारी कमी रही औऱ लोगों तक हम सही तरह से अपनी बात नहीं रख पाए। कहां कमी रह गई है इस पर हम विचार करेंगे और अध्ययन करें और फिर से लोगों के बीच जाएंगे। सरकार बनाने में हम असफल रहे। लेकिन एसबीएसपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है और पूर्व की तुलना में एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।'

ये भी पढ़ेंUP विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर