RRB NTPC में वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट और ग्रुप D में 1 परीक्षा पर बनी सहमति, सुशील मोदी ने रेल मंत्री से की बात

बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की। एनटीपीसी के परिणाम 'वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट' पर सहमति बन गई है।

One candidate-one result in RRB NTPC and one exam in Group D agreed upon, Sushil Modi spoke to Railway Minister
RRB NTPC, ग्रुप D परीक्षा देने वालों छात्रों की मांगों पर बनी सहमति 

पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा गैर तकनीकी श्रेणियों RRB NTPC के लिए परीक्षाओं में कथित विसंगतियों के विरोध में बिहार के कई हिस्सों में छात्रों ने  तीन दिनों तक प्रदर्शन किया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन सेवाओं को बाधित किया और कुछ जगहों पर ट्रेनों आ लगा दी। उसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि छात्रों की शिकायतों का सामाधान किया जाएगा। अब बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि एनटीपीसी के मामले में "वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट" के सिद्धांत पर फैसला किया जाना चाहिए। इस पर रेल मंत्री वैष्णव ने मुझे भरोसा दिलाया।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे ग्रुप डी की दो की जगह, एक परीक्षा ही होगी। एनटीपीसी के रिजल्ट 'एक छात्र-यूनिक रिजल्ट' फार्मूले पर जारी होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने यदि फैसला अचानक लेने से परहेज किया होता और समय रहते छात्रों के भ्रम दूर किये होते,तो बिहार में ऐसी अप्रिय स्थिति नहीं पैदा होती।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी राज्य के पुलिस प्रशासन से अपील है कि छात्रों पर कोई दमनात्मक कार्रवाई न की जाए। छात्र कोई अपराधी नहीं हैं। छात्रों से अपील है कि संयम बरतें  ताकि रेलवे बोर्ड मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर परीक्षार्थियों के हित में फैसला कर सके। बिहार में प्रशासन न करे कोई दमनात्मक कार्रवाई।

 ये भी पढ़ें- RRB NTPC Exams: छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- कानून हाथ में ना लें, शिकायतों का सामाधान करेंगे

 ये भी पढ़ें- छात्रों के प्रदर्शन पर सियासी घमासान, यूपी में पुलिस पर कार्रवाई, बिहार में कब?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर