आर्टिकल 370, राम मंदिर, तीन तलाक समेत क्या-क्या, PM मोदी ने बताए 1 साल में किए कौन-कौन से बड़े काम

One year of Modi government 2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर पत्र लिखकर अपनी उपलब्धियों को बताया है। यहां पढ़ें:

Narendra Modi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 1 साल पूरा 
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने देशवासियों को पत्र लिखकर अपनी सरकार के कामों से अवगत कराया है
  • पीएम मोदी ने आर्टिकल 370, राम मंदिर और तीन तलाक समेत कई बड़े कामों का जिक्र किया है
  • पीएम ने CAA का भी जिक्र किया, जिसे लेकर काफी विवाद रहा

नई दिल्ली: मोदी सरकार को सत्ता में आए हुए तो वैसे 6 साल हो गए हैं, लेकिन दूसरे कार्यकाल का आज पहला साल पूरा हुआ है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक खुला खत लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी सरकार के 6 साल के कामकाज का जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि पिछले 1 साल में या कहें दूसरे कार्यकाल में अभी तक क्या-क्या बडे़ काम हुए हैं।

पत्र की शुरुआत करते हुए मोदी कहते हैं, 'आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी।' वे लिखते हैं कि वर्ष 2014 में आपने, देश की जनता ने, देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था। उन पांच वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है। उस कार्यकाल में जहां सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक हुईं, वहीं हमने वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स- जीएसटी, किसानों की एमएसपी की बरसों पुरानी मांगों को भी पूरा करने का काम किया। वह कार्यकाल देश की अनेकों आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा।

गिनाए दूसरे कार्यकाल के काम

इसके बाद अपने दूसरे कार्यकाल के कामों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'बीते एक साल में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति में रहना भी बहुत स्वाभाविक है। राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम - राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना ट्रिपल तलाक हो, या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून हो, ये सारी उपलब्धियां आप सभी को स्मरण हैं। एक के बाद एक हुए इन ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले, अनेक बदलाव ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है, नए लक्ष्य दिए हैं, लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं में समन्वय को बढ़ाया है, वहीं मिशन गगनयान के लिए भी भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।' 

ये काम भी शुरू किए गए

उन्होंने आगे लिखा कि अब पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे में देश का प्रत्येक किसान आ चुका है। बीते एक वर्ष में इस योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 72 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा कराई गई है। देश के 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पानी पाइप से मिले, इसके लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। हमारे 50 करोड़ से अधिक के पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण का बहुत बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है। देश के इतिहास में यह भी पहली बार हुआ है जब, किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथियों सभी के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर