लाल किले से PM मोदी ने किया जम्मू-कश्मीर का जिक्र, बोले- जल्द होंगे चुनाव

देश
लव रघुवंशी
Updated Aug 15, 2020 | 14:30 IST

PM Narendra Modi on Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि ये एक साल जम्मू-कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का साल है।

modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो क्रेडिट- PIB) 
मुख्य बातें
  • जम्मू और कश्मीर में परिसीमन की कवायद चल रही है: पीएम मोदी
  • जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे और जनप्रतिनिधियों का चुनाव जल्द ही होगा: पीएम
  • ये एक साल जम्मू-कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का साल है: मोदी

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि ये एक साल जम्मू-कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का साल है। ये एक साल जम्मू कश्मीर में महिलाओं, दलितों को मिले अधिकारों का साल है। ये जम्मू कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का भी एक साल है। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में जल्द ही चुनाव भी होंगे।

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया जारी है, और जब यह खत्म हो जाए तो चुनाव होंगे। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होते ही केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव होगा। जम्मू और कश्मीर के अपने मुख्यमंत्री और मंत्री होंगे। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।' 

पीएम मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र की असली ताकत स्थानीय इकाइयों में है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि जम्मू और कश्मीर में स्थानीय इकाइयों के जन प्रतिनिधि सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ विकास के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।' 

इसके अलावा लद्दाख का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीते वर्ष लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर, वहां के लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। हिमालय की ऊंचाइयों में बसा लद्दाख आज विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आगे बढ़ रहा है।'

सिन्हा बने नए उपराज्यपाल

पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करने का फैसला किया गया था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था। हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का नया लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर