नई दिल्ली: देशभर में आज भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2022) धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi on Raksha Bandhan) ने गुरुवार को रक्षा बंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।' दिलचस्प बात यह है कि रक्षा बंधन के शुभ अवसर से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी भेजी थी और उन्हें 2024 के आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।
Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat
Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat Time And All You Need To Know
एएनआई से बात करते हुए, क़मर ने कहा कि उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है और इस बार पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह (पीएम मोदी) इस बार मुझे दिल्ली बुलाएंगे। मैंने सारी तैयारियां कर ली हैं। मैंने कढ़ाई डिजाइन के साथ रेशमी रिबन का उपयोग करके यह राखी खुद बनाई है।' कमर ने एक पत्र लिखा और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की और 2024 के चुनाव के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, 'मैंने एक पत्र लिखा और लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। अच्छा काम करते रहो जैसे तुम कर रहे हो। इसमें कोई संदेह नहीं है, वह फिर से पीएम होंगे। वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनके पास वे क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के पीएम बने'
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। शाह ने ट्वीट किया, 'रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर राखी की बधाई देते हुए लिखा, 'रक्षा बंधन के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।'
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कू पर लिखा, 'भाई बहन के बीच अटूट स्नेह एवं विश्वास के प्रतीक ’रक्षाबंधन’ पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राखी का यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आए तथा पूरा देश एकता के बंधन में बंधे, यही कामना करता हूँ।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।