C 130 J सुपर हरक्यूलिस से जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरे पीएम मोदी, खास था पल

पीएम नरेंद्र मोदी अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के लिए वो सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस पर सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने हवाई पट्टी पर उतरे।

narendra modi, Purvanchal Expressway, air strip, c 130 j super herculis
C 130 J सुपर हरक्यूलिस से जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरे पीएम मोदी, खास था पल 
मुख्य बातें
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने हवाई पट्टी पर सी 130 जे सुपर हरक्यूलिस से उतरे पीएम मोदी
  • सुल्तानपुर जिले में बनी है हवाई पट्टी
  • इमरजेंसी में वायुसेना के विमान इस हवाई पट्टी का करेंगे इस्तेमाल

यूपी के सुल्तानपुर जिले के गांव अरवलकीरी करवत के लिए मंगलवार 16 नवंबर का दिन हमेशा हमेशा के लिए यादगार हुआ। लखनऊ- गाजीपुर एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में एयर स्ट्रिप बना हुआ है जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी के समय में वायुसेना के विमान करेंगे। लेकिन इस इलाके के लिए यह मौका इसलिए भी यादगार हुआ क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी खुद C-130 J सुपर हरक्यूलिस विमान से हवाई पट्टी पर उतरे।

सुपर हरक्यूलिस की खासियत

  1. इसे लैंड करने के लिए लंबे रनवे की जरूरत नहीं
  2. खराब से खराब मौसम में टेक ऑफ यानी की उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम।
  3. 20 टन तक सामरिक सामान को उठाने में सक्षम
  4. करीब 80 सैनिक हथियारों के साथ जा सकते हैं।

दौलत बेग ओल्डी में इस विमान को पहले उतारा गया है
दौलत बेग ओल्डी में इस विमान को उतार कर चीन को संदेश देने की कोशिश की गई भारत की वायु क्षमता को वो कमतर ना माने। जानकार कहते हैं कि इस विमान से अब बड़ी संख्या में सीमावर्ती इलाकों में साजो सामान के साथ सैनिकों की तैनाती की जा सकेगी। खासतौर से चीन से सटे हुए इलाके में बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा। खराब से खराब मौसम में सैन्य बलों को कभी रसद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर