नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने वाला है, जिसे रेडियो के साथ-साथ टेलीविजन, फेसबुक और ट्विटर पेज पर भी लाइव सुना जा सकेगा।
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐसे समय में होने जा रहा है, जब एक दिन पहले ही वह बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा कर स्वदेश लौटे हैं और पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों- तमिलनाडु, केरल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हो भी चुका है।
यहां सुन सकते हैं लाइव प्रसारण
पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने वाला है, जो इसका 75वां संस्करण होगा। इसे पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर भी लाइव देखा व सुना जा सकता है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नटवर्क पर भी इसका प्रसारण होगा। यह आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।