विधानसभा चुनावों पर नजर, BJP पदाधिकारियों से मिले PM नरेंद्र मोदी, कृषि कानून सहित कई मसलों पर चर्चा

पश्चिम बंगाल सहित कई राज्‍यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की है। इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई।

विधानसभा चुनावों पर नजर, BJP पदाधिकारियों से मिले PM नरेंद्र मोदी, कृषि कानून सहित कई मसलों पर चर्चा
विधानसभा चुनावों पर नजर, BJP पदाधिकारियों से मिले PM नरेंद्र मोदी, कृषि कानून सहित कई मसलों पर चर्चा  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली : आगामी कुछ महीनों में कई राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी फिजा को देखते हुए सभी पार्टियां अपने सियासी अभियानों में जुट गई हैं। पश्चिम बंगाल सहित अन्‍य राज्‍यों में बीजेपी भी चुनावी प्रचार को धार देने में जुटी है। इन्‍हीं तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है। इसमें उन्‍होंने कृषि कानूनों से लेकर आत्‍मनिर्भर भारत जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी की यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल सहित कई राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी समय किसानों का आंदोलन भी जारी है, जो केंद्र सरकार की ओर से बीते साल लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्‍त किए जाने की मांग को लेकर दिल्‍ली से सटी सीमा पर बीते करीब तीन महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Image

किसान आंदोलन के बीच विधानसभा चुनाव

क‍िसानों के प्रदर्शन को देखते हुए समझा जा रहा है कि राज्‍य विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं को इससे संबंधित सवालों का सामना करना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री पहले ही अपने नेताओं व मंत्रियों को स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि वे कृषि कानूनों की बेहतरी के बारे में किसानों को बताएं। सरकार का कहना है कि कृषि कानून किसानों के हित में हैं और इसके लागू हो जाने के बाद उन्‍हें आर्थिक तौर पर फायदा होगा।

किसान हालांकि सरकार की इस दलील को मानने के लिए तैयार नहीं हैं और वे कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं। इन सबके बीच एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में रविवार को आयोजित बीजेपी पदाधिकारियों की इस बैठक और प्रधानमंत्री से उनकी हर मसले पर बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें प्रधानमंत्री ने हर मसले पर बीजेपी के नेताओं की बात सुनी और उन्‍हें कई दिशा-निर्देश भी दिए।

Image

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया, 'प्रधानमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया और उन्‍हें निर्देश दिए। इसमें राज्‍यों में आगामी विधानसभा चुनावों, आत्‍मनिर्भर भारत अभियान और कृषि कानूनों को लेकर भी चर्चा हुई। विभिन्‍न राज्‍यों के नेताओं और वहां होने वाले पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होनी है।' उन्‍होंने यह भी बताया कि बैठक के बाद एक प्रस्‍ताव भी पारित किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर