'खाड़ी देशों में काम करने वाले भारतीय समुदाय पर हमें गर्व', पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को सराहा

देश
Updated Feb 14, 2021 | 20:25 IST | भाषा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों की तारीफ की है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में 'वंदे भारत मिशन' के जरिये उनकी सेवा करना सरकार के लिए सम्मान की बात थी।

अ'खाड़ी देशों में काम करने वाले भारतीय समुदाय पर हमें गर्व', पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को सराहा
खाड़ी देशों में काम करने वाले भारतीय समुदाय पर हमें गर्व', पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को सराहा  |  तस्वीर साभार: ANI

कोच्चि : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि खाड़ी देशों में काम करने वाले भारतीय समुदाय पर देश को गर्व है तथा भारत सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। मोदी ने यहां विभिन्न अवसंरचना परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाड़ी देशों में जेलों में बंद भारतीय लोगों की व्यथा का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार के हस्तक्षेप के बाद खाड़ी देशों ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे अनेक भारतीयों को रिहा किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार ऐसे लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाएगी।' मोदी ने इस विषय पर संवदेनशील रवैया अपनाने के लिए विभिन्न खाड़ी देशों की सरकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'खाड़ी देशों की सरकारों ने मेरी व्यक्तिगत अपील को माना और हमारे समुदाय की विशेष देखरेख की।'

'वंदे भारत मिशन' का किया जिक्र

सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन सहित खाड़ी देशों की अपनी यात्राओं को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने वहां भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भोजन किया और उनसे बातचीत की। मोदी ने कहा कि भारत को खाड़ी देशों में काम करनेवाले अपने समुदाय पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से विदेश में फंसे 50 लाख से अधिक भारतीय 'वंदे भारत मिशन' के तहत घर वापस आए। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इन लोगों में से अनेक केरल से थे। ऐसे संवेदनशील समय में उनकी सेवा करना हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात थी।'

मोदी ने कहा कि खाड़ी देश क्षेत्र में वापसी के लिए भारतीयों को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए 'एअर बबल' स्थापित किए हैं। खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीयों को पता होना चाहिए कि उन्हें हमारी सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर