'अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है'; आखिर बीच भाषण में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी

देश
लव रघुवंशी
Updated Feb 10, 2021 | 17:35 IST

लोकसभा में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के आंदोलन और कृषि कानूनों पर बोलना शुरू किया, वैसे ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच कुछ देर तक पीएम मोदी बोल नहीं पाए।

modi
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में बोल रहे थे तो विपक्ष की तरफ से हंगामा किया जा रहा था। पीएम मोदी ने जैसे ही कृषि कानूनों और किसानों के आंदोलन पर बोलना शुरू किया, वैसे ही विपक्ष की तरफ से हंगामा शुरू हो गया और काफी देर तक ये चलता रहा।

इसके बाद एक समय आया जब पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा, 'अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है। मैं आपका सम्मान करता हूं। आपको बंगाल में TMC से अधिक प्रचार मिलेगा। चिंता न करें ... यह अच्छा नहीं लगता, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?'

विपक्ष के हंगामे से नाराज पीएम मोदी ने कहा, 'शोर और बाधा डालने का प्रयास एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। रणनीति यह है कि शोर मचाते रहें अन्यथा झूठ और अफवाहें उजागर होंगी, सच्चाई सामने आ जाएगी और चीजें उनके लिए मुश्किल हो जाएंगी। आप इस तरह लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे।'

बाद में कांग्रेस के सदस्यों ने किसानों के मुद्दे को लेकर लोकसभा से वाकआउट किया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक तबका राज्यसभा में एक तरफ चलता है और दूसरा तबका लोकसभा में दूसरी तरफ चलता है, ऐसी विभाजित पार्टी देश का भला नहीं कर सकती।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर