पीएम मोदी कुछ ही देर में करेंगे नए संसद भवन का शिलन्‍यास, जानें कहां इस कार्यक्रम को लाइव देखें

देश
Updated Dec 10, 2020 | 12:09 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पीएम मोदी कुछ ही देर में नए संसद भवन का शिलान्‍यास करने वाले हैं। इसे विभिन्‍न टीवी चैनलों के साथ-साथ फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव देखा जा सकेगा। 

पीएम मोदी कुछ ही देर में करेंगे नए संसद भवन का शिलन्‍यास, जानें कहां इस कार्यक्रम को लाइव देखें
पीएम मोदी कुछ ही देर में करेंगे नए संसद भवन का शिलन्‍यास, जानें कहां इस कार्यक्रम को लाइव देखें 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को नए संसद भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन करने जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय मंत्री और कई देशों के राजदूत शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, जिसे विभिन्‍न टेलीविजन चैनलों पर लाइव देखने के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर पर भी लाइव देखा जा सकेगा। नया संसद भवन भारत के लोकतंत्र और भारतवासियों के गौरव का प्रतीक होगा, जो न केवल देश के गौरवशाली इतिहास, बल्कि इसकी एकता और विविधता को भी दर्शाएगा।

नए संसद भवन के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को यूट्यूब और फेसबुक पर इन लिंक्‍स को क्लिक कर देखा जा सकता है: 

YouTube: https://youtu.be/3PaguBCfTbo

Facebook: https://facebook.com/pibindia

चार मंजिला नए संसद भवन का निर्माण 64500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जाने का प्रस्ताव है, जिसके लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि संयुक्त सत्र के दौरान इसमें 1224 सदस्य बैठ सकेंगे। इसी प्रकार राज्य सभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। नए संसद भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2024 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। इस पर करीब 971 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर