Nahid Hassan Video: सपा विधायक नाहिद हसन मोस्ट वांटेड घोषित, ढोल बजवाते हुए पुलिस ने कराई मुनादी

देश
Updated Oct 07, 2019 | 13:27 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

समाजवादी पार्टी के फरार विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पुलसिया कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने लाउडस्पीकर पर कैराना वासियों को बताया कि विधायक फरार हैं।

Nahid Hasan
नाहिद हसन  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • नाहिद हसन के खिलाफ कठोर धाराओं के तहत 12 मामले दर्ज हैं
  • पुलिस ने मुनादी के अलावा विधायक के घर के दीवारों पर चिपकाया घोषणा पत्र
  • गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं हसन

कैराना: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोर्ट ने उनके खिलाफ कुर्की की अनुमति दे दी है। शामली की फास्ट ट्रैक ने एनबीडब्ल्यू और अनुच्छेद 82 के तहत आदेश प्राप्त कर विधायक के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है।

पुलिस ने कोर्ट का आदेश मिलने के बाद नाहिद हसन के घर के बाहर ढोल बजवाकर लाउडस्पीकर पर मुनादी करवाते हुए कैराना वासियों को बताया कि विधायक फरार हैं और किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे पुलिस को सूचित करें। इस तरह की मुनादी किसी आरोपी के खिलाफ वारंट निष्पादित नहीं कर पाने की स्थिति में इसका प्रयोग किया जाता है।

 

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने इस मुनादी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, 'योगी सरकार में भारी पड़ी दबंगई, कार्रवाई के डर से यूपी के सपा विधायक नाहिद हसन फ़रार, पुलिस ने पूरे शहर में कराई मुनादी, गिरफ़्तारी के लिए छापे, विधायक ने वाहन चेकिंग के दौरान की थी अधिकारियों से बदसलूकी !!'

आपको बता दें कि नाहिद हसन के खिलाफ विभिन्न सख्त  धाराओं के तहत 12 मामले दर्ज हैं जिनमें से चार मामलों पर उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। पुलिस का कहना है कि विधायक कैराना से फरार हैं, और वह अपने खिलाफ जारी किए गए गैर-जमानती वारंट के बाद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोगों के दुकानों से सामान ना लें। विवादों से पुराना रिश्ता रखने वाले नाहिद हसन पर एक अधिकारी ने उन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप भी लगाया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर