नीतीश सरकार पर रायशुमारी करा रहे PK, ट्विटर पर आप भी दे सकते हैं अपनी राय, पूछा यह सवाल 

Prashant Kishor poll on Nitish government : पीके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'सरकार बनाने को लेकर बीते 10 सालों में नीतीश कुमार का यह छठवां प्रयोग है। आपको क्या लगता है कि इस बार बिहार की जनता को फायदा पहुंचेगा?'

Prashant Kishor Seeks Feedback On Twitter On New Bihar Government
जद-यू के उपाध्यक्ष रह चुके हैं प्रशांत किशोर।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • गत 10 अगस्त को बिहार के दोबारा सीएम बने नीतीश कुमार
  • राजद के समर्थन से बनाई नई सरकार, डिप्टी सीएम बने तेजस्वी
  • प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के बारे में ट्विटर पर सवाल पूछा है

Poll on Nitish Kumar : बिहार में नीतीश कुमार के दोबारा सीएम बनने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर महागठबंधन की इस नई सरकार के बारे में अपना राय जाहिर कर चुके हैं। अब इस सरकार के बारे में राज्य की जनता की राय जानना चाहते हैं। पीके ने अपने ट्विटर हैंडल पर नीतीश सरकार को लेकर जनता से सवाल पूछा है और इस पर अपना जवाब देने के लिए कहा है। पीके ने लोगों से कहा है कि वे अपना जवाब हां और ना में दें। 

'बीते 10 सालों में नीतीश कुमार का यह छठवां प्रयोग है'
पीके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'सरकार बनाने को लेकर बीते 10 सालों में नीतीश कुमार का यह छठवां प्रयोग है। आपको क्या लगता है कि इस बार बिहार की जनता को फायदा पहुंचेगा?' पीके नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और जद-यू के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। नीतीश के साथ मतभेद  होने पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इसके बाद चुनाव रणनीतिकार ने 'जन सुराज' नाम से अपना एक अभियान शुरू किया। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। 

महागठबंधन की सरकार पर दिया है बयान
जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने गत बुधवार को महागठबंधन की नई सरकार पर बयान दिया। राज्य में 10 लाख नौकरियां देने के मुद्दे पर पीके ने कहा कि अगर ये सरकार 1-2 साल में अगर 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो वह इनके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लेंगे। चुनावी रणनीतिकार ने कहा, 'जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रही ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी, प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक की भी बात कही।'

Bihar: टीचरों को  समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रहे.., नई नौकरियां कहां से लायेंगे? नीतीश पर बरसे PK,कहा-बिहार में फिर होगा 'बड़ा उलटफेर'

राजद के साथ नीतीश ने बनाई है नई सरकार
गत नौ अगस्त नीतीश कुमार भाजपा के साथ गठबंधन से अलग हो गए। उन्होंने कहा कि जद-यू के सांसद एवं विधायक एनडीए के सात नहीं रहना चाहते। नीतीश ने उसी दिन सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और राजद एवं अन्य विपक्षी दलों के समर्थन से नई सरकार बनाई। इस नई सरकार में तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं। नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस एवं मांझी की पार्टी हम को भी मंत्री पद दिया गया है। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर