नई दिल्ली/कानपुर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन के जरिए अपने गांव कानपुर पहुंचे गए हैं। इस दौरान कानपुर रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया। राष्ट्रपति की ट्रेन झींझक और रूरा स्टेशनों पर रुकी। जहां राष्ट्रपति ने अपने करीबी और पुराने परिचितों से बातचीत की। राष्ट्रपति झींझक में अपनों के बीच दिवंगत मित्रों को यादकर भावुक हुए। उन्होंने वहां अपनों से कहा कि सिर्फ प्रतीक्षा आप ही नहीं कर रहे थे, मैं भी सालों से कर रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिक अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी याद रखें। आज वे दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन से कानपुर में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए थे। इस यात्रा में उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद हैं। कोविंद देश के तीसरे राष्ट्रपति हैं, जो ट्रेन से सफर कर रहे हैं। इनसे पहले साल 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने रेल यात्रा की थी। सबसे पहले देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने ट्रेन से सफर किया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की रेल यात्रा को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रपति 15 साल के अंतराल के बाद ट्रेन से सफर कर रहे हैं। उनकी ये यात्रा दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ की है। आज ये ट्रेन कानपुर जाएगी, उसके बाद दो दिन के कानपुर प्रवास के बाद ये ट्रेन लखनऊ जाएगी।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी अपने पैतृक गांव की यात्रा थी। वे दिल्ली से छपरा ट्रेन से गए थे। उनका जन्म बिहार के सिवान जिले के जीरादेई में हुआ था। जबकि तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कैडेट की पासिंग आउट परेड में भाग लेने के लिए ट्रेन से दिल्ली से देहरादून गए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।