नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 30 जून को शाम चार बजे लोगों से सीधे सीधे रूबरू हुए। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई से की। पीएम मोदी ने कहा कि अब जब देश अनलॉक हो चुका है तो आज ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लॉकडाउन के दौरान हमने बेहतर तरीके से कोरोना वायरस का सामना किया। हमें कंटेनंमेंट जोन पर खास ध्यान देना होगा। हमें उन लोगों को रोकना टोकना होगा जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। आप ने देखा होगा कि एक देश के पीएम पर 13 हजार का जुर्माना लगा. क्योंकि वो बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगह पर गए।
पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी बात है जिसने दुनिया को भी हैरान किया है, आश्चर्य में डुबो दिया है। वो ये कि कोरोना से लड़ते हुए भारत में, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन, यानि परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया। पीएम मोदी के संबोधन की 10 बिंदुओं को आपके सामने रखेंगे जो आप सबको जानना जरूरी है।
पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा कि ये बात सही है कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है। लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब और अधिक सतर्क होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।