Punjab: जम्मू कश्मीर के बाद अब पठाकोट में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की 46 राउंड फायरिंग

सेना के जवानों ने पाकिस्तान के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है। घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी ड्रोन्स पर पठानकोट औऱ जम्मू कश्मीर में सेना ने फायरिंग की।

Punjab After Jammu and Kashmir now Pakistani drone seen in Pathakot security forces fired 46 rounds
सर्च ऑपरेशन करते हुए जवान 
मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में LOC के पास भारतीय जवानों की चौकस निगरानी के बाद भागा पाकिस्तानी ड्रोन
  • पठानकोट के ढिंडा इलाके में दिखा ड्रोन, सेना के जवानों ने ड्रोन पर की 46 राउंड फायरिंग
  • पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती इलाकों में कर रहा ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश

पठानकोट/श्रीनगर: पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती इलाकों में अपनी हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में रविवार को LOC के पास भारतीय जवानों की चौकस निगरानी के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस चले गया था तो वहीं हरकत आज पाकिस्तान ने पठानकोट में की। पठानकोट के ढिंडा इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन दिखने के बाद सेना के जवानों ने तुरंत मुस्तैदी दिखाई और ड्रोन पर करीब 46 राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। 

एलओसी पर भी दिखे ड्रोन

इससे पहले जम्मू कश्मीर में एलओसी के बेहद करीब दो बार पाकिस्तान ड्रोन देखा गया। सीमा पार से आए ड्रोन को देखते ही सेना के जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही ड्रोन वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया। पुंछ जिले के मेंढर में केजी सेक्टर में अचानक ड्रोन दिखाई देने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट हो गए।  इसके बाद सेना और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

जवानों ने चलाया ऑपरेशन

जवानों ने केजी सेक्टर के बलोनी इलाके के पास ड्रोन को जासूसी करते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने उस पर फायरिंग की और वो पाकिस्तान की तरफ चला गया। ड्रोन पांच से छह सौ मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ये ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा। आशंका थी कि ड्रोन से हथियार गिराए गए हैं। LOC पर एक महीने में दूसरी बार ड्रोन देखा गया है। 

ABHYAS: स्वदेशी लड़ाकू ड्रोन 'अभ्यास' का सफल परीक्षण, डीआरडीओ को हासिल हुई बड़ी कामयाबी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर