नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का बढ़ता कहर मरीजों में डिप्रेशन भी बढ़ा रहा है। संक्रमण से लोगों की मौत की खबरों के बीच मरीजों द्वारा खुदकुशी की रिपोर्ट भी देश के कई हिस्सों से आ रही है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला की खुदकुशी के बाद अब पंजाब के लुधियाना से ऐसी ही एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक कोविड मरीज ने अस्पताल में ही पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
यह घटना मंगलवार (20 अप्रैल) की है। एसीपी वारयम सिंह के मुताबिक, 35 वर्षीय युवक को इससे एक दिन पहले ही लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को शाम 5 बजे उसे टीका लगाया गया था। एक घंटे बाद ही अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे पंखे के सहारे फंदे से लटकता पाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि पंजाब में एक अप्रैल से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 61,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक हजार से अधिक लोगों की जान गई है। राज्य में मोहाली, लुधियाना और अमृतसर संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।
संक्रमण के हालात को देखते हुए सरकार ने सोमवार को राज्य में कड़ी पाबंदियों की घोषणा की थी, जिनमें रात के कर्फ्यू को एक घंटा बढ़ाने और र, सिनेमा हॉल, जिम ,स्पा, कोचिंग सेंटर आदि को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश शामिल है।
इससे तीन दिन पहले 17 अप्रैल को पुणे से भी ऐसी ही एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें 42 साल की एक महिला ने कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद खुदकुशी कर ली थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि महिला ने कोविड-19 के डिप्रेशन की वजह से खुदकुशी की थी या ऐसा गंभीर कदम उठाने के पीछे कोई और वजह थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।