Pushkar Singh Dhami: पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजदूगी में देहरादून में धामी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं, मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से प्रगति करेगा। मंगलवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के कई आला नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी का दावा थोड़ा कमजोर हो गया था लेकिन धामी युवा हैं और राज्य में मिली जीत का श्रेय भी उन्हें दिया जा रहा है।
राज्य में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के इस माह घोषित परिणामों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।
धामी पर दांव क्यों?
पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक सफर
Uttarakhand New CM: तो धामी फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री? चंपावत के विधायक ने की सीट छोड़ने की पेशकश
Uttarakhand के CM पु्ष्कर धामी का बड़ा ऐलान- सरकार बनते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की होगी तैयारी
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।