Yogi Adityanath का मिर्जापुर दौरा, इंजीनियरों को रस्सी से जानवरों का पकड़ने का आदेश जारी

क्या आपने कभी सुना है कि इंजीनियरों को आवारा पशुओं को पकड़ना पड़ता है। शायद इसका जवाब नहीं में होगा। लेकिन मिर्जापुर में योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को देखते हुए कुछ इस तरह का आदेश जारी किया गया है।

Yogi Adityanath का मिर्जापुर दौरा, इंजीनियरों को रस्सी से जानवरों का पकड़ने का आदेश जारी
यूपी के सीएम हैं योगी आदित्यनाथ 

लखनऊ। सदानीरा, सदालाहिनी गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाय रखने के लिए यूपी सरकार का तरफ से गंगा यात्री की शुरुआत की गई है। 27 जनवरी को बिजनौर और बलिया से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई जो 31 जनवरी को कानपुर में संपन्न होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की इस यात्री पर करीबी नजर है और इस वजह से अधिकारी भी चौकन्ने हैं। 

उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों से आवारा पशुओं के बारे में लोग अपनी व्यथा सुनाते हैं। ये बात अलग है कि प्रदेश सरकार का कहना है कि समस्या आवारा पशुओं की नहीं है बल्कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं। लेकिन मिर्जापुर जनपद के लोक निर्माण विभाग के कार्यलाय आदेश को देखें तो बात कुछ और ही नजर आती है। दरअसल उस आदेश में जिक्र है कि माननीय मुख्यमंत्री जी गंगा यात्रा के क्रम में मिर्जापुर का दौरा 29 जनवरी को कर सकते हैं। उस क्रम में कुछ अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है जिन्हें सड़क पर आए आवारा पशुओं को बांध कर रखना है ताकि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा उतपन्न न हो।

सवाल ये है कि क्या यूपी में इस तरह का पहला वाक्या है तो इसका जवाब ना में होगा। अब अगर प्रदेश के मुखिया किसी जिले के दौरे पर हों तो स्थानीय प्रशासन की यह जिम्मेदारी होती है कि उनके दौरे में किसी तरह का व्यवधान न हो। लेकिन उसके लिए अलग अलग महकमे बने होते हैं। यूपी सरकार में पशुओं के संबंध में बाकायदे पशुपालन विभाग है। लेकिन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को पशुओं को पकड़ने के लिए ड्यूटी पर लगाना चर्चा के केंद्र में है। हाल ही में सिद्धार्थनगर से भी इस तरह की खबर आई थी कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वधुओं को साड़ी पहनाने के लिए प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को लगाया गया, हालांकि जब यह खबर वायरल हुई तो शिक्षा विभाग की तरफ से सफाई आई कि इस तरह का आदेश पारित नहीं हुआ था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर