नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम किसान से बात करके इस समस्या का समाधान करना है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि सरकार दिल्ली में किलेबंदी क्यों कर रही है? उन्होंने कहा, 'मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं। सरकार को ही पीछे हटना होगा। फायदा है सबका कि आज हट जाएं।'
क्यों किलेबंदी कर रही है सरकार
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सबसे पहला सवाल यह है कि सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरते हैं? क्या किसान दुश्मन हैं? किसान देश की ताकत है। इनको मारना, धमकाना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम बातचीत करना और समस्या का समाधान निकालना है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि प्रस्ताव बरकरार है कि कानूनों के क्रियान्वयन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए। मेरा मानना है कि इस समस्या का समाधान जल्द करना जरूरी है। किसान पीछे नहीं हटेंगे।’
अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीटस पर दी प्रतिक्रिया
रिहाना और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'ये हमारा आंतरिक मामला है। किसानों का मामला है। बात क्लियर है कि ये क़ानून वापस होना चाहिए।' राहुल ने सवाल करते हुए कहा, 'हमारे लिये कड़ी मेहनत करने वाले किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली को ‘किले’ में क्यों तब्दील किया जा रहा है। किसानों के मुद्दे का समाधान जल्द से जल्द किये जाने की जरूरत, सरकार को उनकी बात सुनने की जरूरत है।'
लाल किले पर हुए उपद्रव पर बोले
राहुल गांधी ने कहा, 'किसान हिंदुस्तान की शक्ति हैं और इनको दबाना, मारना और धमकाना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम किसान से बात करने का है और इस समस्या को सुलझाने का है। अगर लाल किले में किसी ने गलत काम किया तो वह गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। गृह मंत्रालय का काम है कि वह उन लोगों को रोके और उन पर कार्यवाही करे। गृह मंत्रालय को समझाना चाहिए कि वो लोग अंदर घुसे कैसे? '
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।