आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे राहुल गांधी, रायपुर में करेंगे अमर जवान ज्योति का शिलान्यास 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी रायपुर में अमर जवान ज्योति का शिलान्यास करेंगे साथ में एक योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

Rahul Gandhi will visit Raipur today to lay foundation stone of Amar Jawan Jyoti
आज छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति का शिलान्यास करेंगे राहुल 
मुख्य बातें
  • राहुल गांधी आज रायपुर में अमर जवान ज्योति का करेंगे शिलान्यास
  • अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना, रायपुर के परिसर में किया जाएगा
  • राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का शुभारंभ भी करेंगे राहुल गांधी

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में 'अमर जवान ज्योति' की आधारशिला रखेंगे। इतना ही नहीं राहुल गांधी इस दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना, रायपुर के परिसर में किया जाएगा। शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की लौ हमेशा जलती रहेगी।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'हम छत्तीसगढ़ के उन सपूतों की शहादत का सम्मान करेंगे, जिन्होंने वर्दीधारी सेवाओं में शामिल होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, साथ ही छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति' के माध्यम से अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर जवानों को भी हम नमन करेंगे।'

रमन सिंह का निशाना

राहुल गांधी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन  सिंह ने उन पर निशाना साधा है। कू एप के जरिए रमन सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी जी आप आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं- आपका स्वागत है लेकिन आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुनीतियों, कुप्रबंधन और विश्वासघात के कारण त्रस्त प्रदेश के युवा, महिला, किसान, जवान, मजदूर, बेटियां आपसे कुछ सवाल पूछ रही हैं। उम्मीद है आप उनके जवाब देने की हिम्मत कर पाएंगे।'

कुछ ऐसा होगी अमर जवान ज्योति

छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति पर शहीदों के नाम वाली दीवार, स्मारक टावर और वीवीआईपी प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। दीवार का निर्माण भूरे रंग के संगमरमर से किया जाएगा, जिस पर शहीदों के नाम खुदे होंगे। अर्धचंद्राकार यह दीवार करीब 25 फीट ऊंची होगी जिसकी लंबाई करीब 100 फीट होगी और इस दीवार की मोटाई 3 फीट होगी। स्मारक मीनार को अर्धचंद्राकार दीवार के सामने बलुआ पत्थर, भूरे सफेद संगमरमर ग्रेनाइट से बनाया जाएगा। इसके ऊपर एक स्मृति चिन्ह बनाया जाएगा। स्मारक टावर के सामने बेस पर राइफल और हेलमेट प्रतीक चिन्ह के रूप में होगा। इस चिन्ह के सामने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलाई जाएगी जो 24 घंटे भूमिगत पाइपलाइनों के माध्यम से ईंधन आपूर्ति द्वारा प्रज्वलित की जाएगी।

मजदूर योजना का करेंगे उद्घाटन

स्मारक मीनार के ठीक सामने किला जैसा दो मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसके आधार की लंबाई 150 फीट और चौड़ाई 90 फीट होगी। इस बिल्डिंग की ऊंचाई 40 फीट होगी। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का भी उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता देगी। योजना के लिए पंजीकरण पिछले साल सितंबर में शुरू किया गया था। 

ये भी पढ़ें: Amar jawan Jyoti: अमर जवान ज्योति के विलय पर विवाद, ठंड में चढ़ा सियासी पारा, बयानों की लगी झड़ी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर