जयपुर : राजस्थान में जारी सियाससी घमासान के बीच रिजॉर्ट में वक्त बिता रहे कांग्रेस विधायक इन दिनों तरह-तरह की गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। यहां वे योग के साथ-साथ तैराकी और खाना बनाने की गतिविधियों में भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसका वीडियो पहले ही सामने आ चुका है। अब रिजॉर्ट में रह रहे कांग्रेस विधायक 'अंताक्षरी खेलते' नजर आए हैं। इस अंताक्षरी के जरिये उन्होंने अपने सियासी विरोधियों को भी संदेश दे दिया कि वे अपने मकसद में कामयाब जरूर होंगे। वे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायक हैं।
जयपुर के फेयरमाउंट होटल में रह रहे गहलोत समर्थक विधायक यहां अंताक्षरी खेलते नजर आए। जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे एक साथ 'हम होंगे कामयाब' गाते हुए भी देखे और सुने जा रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस सांसदों का योग करते, पाक कला का ज्ञान लेते वीडियो भी सामने आया था, जिस पर खासा विवाद भी हुआ। इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करते भी नजर आ रहे हैं।
इस बीच राजस्थान में विपक्ष के नेता जीसी कटारिया ने कहा कि राज्य में यह स्थिति कांग्रेस के आंतरिक कलह के कारण उत्पन्न हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले में बीजेपी को अकारण ही घसीटा जा रहा है।
यहां उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट के बगावती तेवरों के बीच राजस्थान में सियासी संकट पैदा हुआ है, जो अपने समर्थक विधायकों के साथ हरियाणा के होटल में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर गहलोत सरकार गिराने की साजिश में जुटी है, जबकि बीजेपी ने इसससे इनकार किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।