राजीव गांधी की 75वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने पिता को कुछ ऐसे याद किया

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह समय से बहुत आगे सोचते थे और एक उदार व प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे।

राजीव गांधी की 75वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने पिता को कुछ ऐसे याद किया
राजीव गांधी की 75वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने पिता को कुछ ऐसे याद किया  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को जयंती पर श्रद्धांजलि दी है
  • राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह गजब के दूरद्रष्‍टा थे

नई दिल्‍ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (गुरुवार, 20 अगस्‍त) 75वीं जयंती मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर उन्‍हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह दूरद्रष्‍टा थे और अपने पिता के रूप में उन्‍हें पाकर वह खुद को भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करते हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।'

राहुल गांधी ने पिता को किया याद 

वहीं, राहुल गांधी ने अपने पिता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'राजीव गांधी एक दूरद्रष्टा थे, वह अपने वक्त से बहुत आगे सोचते थे। लेकिन, इन सबसे परे वह एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे। मैं उन्हें अपने पिता के रूप में पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हम उन्हें आज और हर दिन याद करते हैं।'

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। प्रधानमंत्री रहते हुए कंप्यूटर क्रांति के क्षेत्र में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है। उन्‍होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाया, बल्कि भारत में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाई। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। राजीव गांधी 21 मई, 1991 को वह तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जब एक आत्‍मघाती हमले में उनकी जान चली गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर