'पार्किंग लॉट बन गई है राज्यसभा', कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने उच्च सदन के औचित्य पर उठाए सवाल

Congress MP Manish Tewari : आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सासंद ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या पर कहा कि जहां तक निजी सुरक्षा का सवाल है तो जिन लोगों को सुरक्षा की जरूरत है उनका ऑडिट होना चाहिए। खासकर उन लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए जो पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

 Rajya Sabha has now become a parking lot: Congress MP Manish Tewari
सिद्धू की हत्या पर मनीष तिवारी ने AAP सरकार को घेरा। 

Manish Tewari : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने राज्यसभा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने सोमवार को कहा कि 'जिस उद्देश्य को लेकर राज्यसभा का गठन हुआ था, उच्च सदन उस उद्देश्य को पूरा नहीं कर रहा है। राज्यसभा एक पार्किंग लॉट बन गई है। इस बात जांच करने की जरूरत है कि देश को राज्यसभा की जरूरत है कि नहीं।' तिवारी ने पंजाब में सिंगर एवं रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा की समीक्षा कर उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया कराया जाा चाहिए।

अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर रही राज्यसभा-तिवारी
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि 'जहां तक मेरी राय है, जिन उद्देश्यों को लेकर राज्यसभा का गठन हुआ था, राज्यसभा उन उद्देश्यों को पूरा नहीं कर रही है। राज्यसभा एक तरीके का पार्किंग वाली जगह बन गई है। देश को इसकी जरूरत है कि नहीं, इस बात की अब समीक्षा करने की जरूरत है।' 

सुरक्षा की ऑडिट करे सरकार 
आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सासंद ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या पर कहा कि जहां तक निजी सुरक्षा का सवाल है तो जिन लोगों को सुरक्षा की जरूरत है उनका ऑडिट होना चाहिए। खासकर उन लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए जो पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसे लोगों की सुरक्षा करें। 

कांग्रेस नेता ने AAP सरकार को घेरा
उन्होंने कहा, 'पंजाब में जब से नई सरकार चुनकर आई है। राज्य में हत्याएं हो रही हैं। कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या के बाद मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमला हुआ। जालंधर में पुलिसकर्मियों पर हमले हुए और अब सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हो गया।' बता दें कि रविवार शाम मानला में सिंगर सिद्धू की हत्या कर दी गई। हमलावर अभी फरार हैं। अपराधियों ने सिंगर पर करीब 30 राउंड गोलीबारी की। इस हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने चंडीगढ़ में विरोध-प्रदर्शन किया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर