नई दिल्ली। भगवान राम की नगरी अयोध्या सज संवर रही है। आखिर वजह भी तो है, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रामलला विराजमान के लिए उनके घर का निर्माण कार्य शुरू होगा। पांच अगस्त को अभिजित मुहूर्त में पीएम नरेंद्र मोदी नींव में चांदी की ईंट रख भूमि पूजन करेंगे। इसी के साथ मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। अब ऐसे अवसर को भव्य बनाने के लिए न केवल तैयारियां शानदार तरीके से की जा रही हैं, बल्कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं ताकि किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर रविवार को अयोध्या का दौरा करेंगें।
पांच से अधिक एक जगह नहीं होंगे इकट्ठा
अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि आयोजन में किसी तरह की रुकावट किसी भी रूप में न आए उसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। कोविड 19 के हालात को देखते हुए अयोध्या में किसी भी कोने पर भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोगों के खड़े होने की अनुमति नहीं होगी।
अयोध्या में कुछ इस तरह होगी सुरक्षा व्यवस्था
जिला प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तीन अगस्त से पूरी अयोध्या नगरी में दिए जलाए जाएंगे। इसके साथ विशेष साउंड सिस्टम के जरिए रामधुनि बजाई जाएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।