नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बयान दिया कि सरकार ने अपने हाथों को आग में जला दिया है। मैं मोदी जी, अमित शाह जी और अजीत डोभाल जी से सावधान रहने की अपील करता हूं अन्यथा हम कश्मीर खो देंगे। इस पर अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'अगर वो अपना चेहरा पाकिस्तान में देखना चाहते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना है।'
रविशंकर प्रसाद ने इस बयान पर कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी घेरा। उन्होंने कहा, 'जितना अधिक वह (दिग्विजय सिंह) बोलते हैं भाजपा का वोट शेयर उतना बढ़ता है और कांग्रेस का घटता है। मैं सोनिया जी से पूछना चाहता हूं कि अब वह फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बन गई हैं, अगर दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं या यह उनकी पार्टी की भी लाइन है।'
एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा था, 'अंतरराष्ट्रीय मीडिया को देखें कश्मीर में क्या हो रहा है। उन्होंने (सरकार) धारा 370 को खत्म करके आग में हाथ जलाए हैं, कश्मीर को बचाना हमारा प्राथमिक फोकस है। मैं मोदी जी, अमित शाह जी और अजीत डोभाल जी से अपील करता हूं कि जी सोच समझकर काम करें अन्यथा कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा।'
दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी हैरान कर देने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, 'जम्मू और कश्मीर से उसका विशेष दर्जा वापस लिया गया क्योंकि यह मुस्लिम बहुल राज्य है।' उन्होंने कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो भगवा पार्टी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी ताकत से 370 को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर अस्थिर है और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियां इस अशांत स्थिति को कवर कर रही हैं लेकिन भारतीय मीडिया घराने ऐसा नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सौरा क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों ने विरोध किया जो एक सच है, पुलिस ने कार्रवाई की जो एक सच है और इस विरोध के दौरान हुई गोलीबारी एक सच्चाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कदम की निंदा करने के लिए यहां एक जनसभा हुई थी। उन्होंने कहा कि देश के 70 साल के इतिहास में ऐसा कभी कोई उदाहरण नहीं आया जब एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।