नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस के रूप में न्यायमूर्ति सीवी रमण का कार्यकाल शुक्रवार (26 अगस्त) को समाप्त हो गया। ठीक उसी दिन रिटायर सीजेआई और सुप्रीम कोर्ट के अन्य रिटायर जजों की सुविधाओं के लिए एक नई अधिसूचना जारी की गई। भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) को रिटायरमेंट के दिन से अब एक घरेलू सहायक, एक ड्राइवर और एक सचिवालय सहायक की सुविधा जीवन भर के लिए मिलेगी। रिटायरमेंट के बाद के लाभों से संबंधित ताजा अधिसूचना में यह जानकारी सामने आई है। केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने शुक्रवार को जारी ताजा अधिसूचना में कहा कि रिटायर सीजेआई और शीर्ष अदालत के जजों को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों से जुड़े नियमों में फिर से संशोधन किया गया है। इससे पहले 23 अगस्त को नियमों में संशोधन किया गया था। संशोधित नियमों का लाभ जीवित सभी पूर्व सीजेआई और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जजों को मिलेगा।
भारत के 48वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के रूप में एनवी रमण ने पिछले साल 24 अप्रैल को कार्यभार संभाला था। 16 महीने से अधिक समय के कार्यकाल के बाद वह शुक्रवार को यानी 26 अगस्त रिटायर हो गए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।