क्या किसान आंदोलन की वापसी का ऐलान आज होगा। इस सवाल पर हर किसी की निगाह है। दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा की मंगलवार को बैठक हुई थी हालांकि उस दिन कोई खास फैसला नहीं हुआ। एसकेएम ने आंदोलन की दशा और दिशा पर चर्चा या फैसले पर तय समय से पहले एसकेएम के पांच सदस्यों की बैठक खत्म हो गई है।
किसान आंदोलन फिलहाल स्थगित- गुरनाम सिंह चढूनी
पांच सदस्यों में से एक गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आंदोलन फिलहाल स्थगित हैं। उनकी मांग है कि जिस तरह से पंजाब सरकार ने फैसले किए हैं वैसे ही हरियाणा सरकार करे। उन्होंने कहा कि वो किसानों पर से सभी तरह के मुकदमों की पहले वापसी की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने वादे से मुकर गई तो वो लोग क्या करेंगे।
बता दें कि कृषि कानूनों को जब औपचारिक तौर पर वापस ले लिया गया तो एसकेएम की तरफ से कहा गया कि सरकार के फैसले का वो स्वागत करते हैं लेकिन कुछ ऐसे विषय हैं जिस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। बताया जाता है कि इसी कड़ी में गृहमंत्री और किसान संगठनों से जुड़े कुछ नेताओं से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी और उसके बाद एसकेएम ने पांच नामों का ऐलान किया जो सरकार से वार्ता करेंगे।
अंतिम सुलह पर फंसा है पेंच
लोगों ने किसान संगठनों से बॉर्डर छोड़ने की अपील की थी
यहां यह समझना भी जरूरी है कि सरकार के फैसले के बाद तीनों बॉर्डर पर रहने वाले लोगों ने भी धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों से बार्डर छोड़ने की अपील की थी। खासतौर से गाजीपुर बार्डडर पर इंदिरापुरम इलाके में रहने वाले लोगों ने मार्च भी किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।