नई दिल्ली: 428 दिन, 10 हजार से ज्यादा घंटे का विरोध-प्रदर्शन...50 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 600 लोगों की मौत के दावे और उसके बाद तीनों कृषि कानून वापस। पूरा देश चौंक गया, इसी पर टाइम्स नाउ नवभारत ने सर्वे एजेंसी VETO के साथ मिलकर एक SNAP POLL किया है । जिसमें करीब 15 हजार लोगों की राय जानी है। पोल का रिजल्ट आपको दिखाएं..उससे पहले पहले एक बार फिर से जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज गुरुनानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। ये समय किसी को भी दोष देने का नहीं है। आज मैं आपको, पूरे देश को ये बताने आया हूं कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का नर्णय लिया है। इस महीने अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, इसी महीने में, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे। मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी जिसके कारण दिए के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए।'
आपने जानते हैं सर्वे में लोगों से क्या सवाल किए गए और जनता ने क्या जवाब दिए। हम यहां उन सवालों के जवाब पर चर्चा भी कर रहे हैं जो जनता से पूछे गए। जनता से जो सवाल पूछे गए वो इस प्रकार हैं
1.कृषि कानून वापस लेने का फैसला क्या है ?
A.सरकार का मास्टरस्ट्रोक
B.सरकार की मजबूरी
C.जनमत का सम्मान
D. विपक्ष का दबाव
2. कृषि कानून वापसी का पूरा क्रेडिट किसे देंगे ?
A. सिर्फ नरेन्द्र मोदी
B. राहुल और प्रियंका
C. कैप्टन अमरिंदर सिंह
D. पूरे विपक्ष की गोलबंदी
E. जनता का दबाव
3 . कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर आपकी राय ?
A. फैसला वापस लेना सही
B. फैसला वापस लेना गलत
C. 5 राज्यों में चुनाव की मजबूरी
C. विपक्ष की राजनीति सफल
4. . कृषि कानून वापसी के बाद क्या होगा ?
A. किसान विरोधी प्रोपेगैंडा खत्म
B. पीएम मोदी का कद बढ़ा
C. मोदी की छवि के विपरीत फैसला
D. 370/CAA हटाने का दबाव बढ़ेगा
5 . कृषि कानून वापसी का यूपी में असर ?
A. बीजेपी को फायदा होगा
B. कांग्रेस को फायदा होगा
C. अखिलेश को फायदा होगा
D. कोई खास फर्क नहीं
6. कृषि कानून वापसी का पंजाब में असर ?
A. बीजेपी को फायदा
B. कांग्रेस को फायदा
C. अकाली दल को फायदा
D. अमरिंदर सिंह को क्रेडिट
इसके अलावा इस सर्वे में जो सवाल पूछे गए उनमें हैं- कृषि कानून वापसी से विपक्ष की राजनीति में क्या फर्क देखते हैं ? कृषि कानून वापसी का असर उत्तराखंड में क्या पड़ेगा ? और कृषि कानून वापसी के बाद क्या 370, CAA भी वापस लेना चाहिए ? इन सबका जवाब आप यहां वीडियो में देख सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।