नई दिल्ली। पांच अगस्त का दिन भारत के इतिहास में हमेशा के लिए यादगार लम्हे के तौर पर याद किया जाएगा। राम नगरी अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त में पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया और उसके साथ मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो गई। भूमि पूजन के बाद जब उन्होंने संदेश में कहा कि राम संपूर्ण थे और उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। राम के मानस में किसी से भेद नहीं था वो सबके हित की बात करते थे। भगवान राम किस तरह से दीन और दुखियों के बारे में सोचा करते थे उसके लिए दीन दयालु विरद संभारा का जिक्र किया। लेकिन कांग्रेस को शायद यह रास नहीं आया और शशि थरूर ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कसा तंज
शशि थरूर ट्वीट के जरिए कहते हैं कि ना प्रेम सीखा है, ना त्याग सीखा है ना करुणा सीखी है, ना अनुराग सीखा है खुद को राम से बड़ा दिखाकर, खुश होने वालो तुमने श्री राम चरित मानस का कौन सा भाग सीखा है?
पीएम मोदी के भाषण के कुछ खास अंश
श्रीलंका में रामायण की कथा जानकी हरण के नाम सुनाई जाती है, और नेपाल का तो राम से आत्मीय संबंध, माता जानकी से जुड़ा है। ऐसे ही दुनिया के और न जाने कितने देश हैं, कितने छोर हैं, जहां की आस्था में या अतीत में, राम किसी न किसी रूप में रचे बसे हैं! आज भी भारत के बाहर दर्जनों ऐसे देश हैं जहां, वहां की भाषा में रामकथा, आज भी प्रचलित है। मुझे विश्वास है कि आज इन देशों में भी करोड़ों लोगों को राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने से बहुत सुखद अनुभूति हो रही होगी। आखिर राम सबके हैं, सब में हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।