कल से अनशन पर बैठेंगी स्वाति मालीवाल, बोलीं- 6 महीने में बलात्कारियों को हो मौत की सजा

देश
लव रघुवंशी
Updated Dec 02, 2019 | 18:52 IST

Swati Maliwal hunger strike: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल बलात्कारियों को 6 महीने के अंतर मौत की सजा के लिए मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठेंगी।

Swati Maliwal
स्वाति मालीवाल 

नई दिल्ली: तेलंगाना के साइबराबाद सिटी में महिला पशु चिकित्सक की गैंगरेप के बाद हुई हत्या से पूरे देश में गुस्सा है। संसद से लेकर सड़क तक गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी मांग की है कि बलात्कारियों को 6 महीने के अंतर मौत की सजा दी जाए। अपनी इस मांग के लिए वो मंगलवार से अनशन पर बैठने वाली हैं। 

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं कल सुबह 10 बजे से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठूंगी। मैं तब तक नहीं उठूंगी जब तक मुझे केंद्र से आश्वासन नहीं मिलता कि बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर मौत की सजा दी जाएगी। पुलिस की जवाबदेही तय करनी होगी।' 

 

साइबराबाद गैंगरेप हत्याकांड को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को संसद में भी इस पर हंगामा हुआ। 

सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मंगलवार को सदन में कहा, 'लोग अब चाहते हैं कि सरकार एक निश्चित जवाब दे। इस प्रकार के लोगों (बलात्कार के मामले में आरोपी) को पब्लिक में लाना चाहिए और इनकों लिंच किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि यदि आप सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, तो फैसला जनता पर छोड़ दें। जो लोग सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे और जिन्होंने अपराध किया है, उन्हें सार्वजनिक रूप से उजागर किया जाना चाहिए और फिर लोगों को इस पर निर्णय लेने दें। 

राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा, 'मैं शर्मिंदा हूं और हैरान हूं, मैं भी निराश हूं कि इस तरह की घटनाएं पूरे देश में होती हैं। सरकार, पुलिस, नागरिक समाज की उदासीनता क्यों है? हर बार कैंडल मार्च और रैलियां होती हैं, तो यह क्यों जारी है?' 

 

वहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि मैं सभी संबंधित मंत्रियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया कानून को इतना मजबूत बनाएं कि कोई व्यक्ति बलात्कार करने से पहले 100 बार सोचे। मिमी ने 'बलात्कारियों की लिंचिंग की जाए' जया बच्चन के विचार पर सहमति जताते हुए कहा, 'मैं उनसे सहमत हूं। मुझे नहीं लगता कि हमें बलात्कारियों को संरक्षण के साथ अदालतों में ले जाने और न्याय की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है। तत्काल सजा की जरूरत है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर