नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को शामिल करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। समझा जाता है कि सरकार के इस कदम के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच तल्खी और बढ़ सकती है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि विशेषज्ञ समिति ने अपनी दो बैठकों के बाद पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को खारिज कर दिया है। इस बैठक में समिति ने प्रस्तावित झांकी की समीक्षा करने के बाद अपना फैसला लिया।
बयान में कहा गया, 'विशेषज्ञ समिति की दूसरे दौर की बैठक में हुए विचार-विमर्श के बाद पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को आगे ले जाने पर कोई विचार नहीं हुआ। यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि समिति की इसी तरह की बैठकों एवं प्रक्रियाओं के बाद 2019 के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की झांकी का चयन किया गया।'
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सरकार को कुल 56 झांकियों के प्रस्ताव मिले। इनमें से 22 प्रस्तावों में से 16 प्रस्ताव राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और छह केंद्रीय मंत्रालयों के हैं। इस बार गणतंत्र दिवस के परेड समारोह में इन 22 झांकियों को जगह दी गई है। रक्षा मंत्रालय को इस बार राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 32 और केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के 24 प्रस्ताव मिले।
बयान में कहा गया है, 'झांकियों के जिन 22 प्रस्तावों की मंजूरी मिली है उनमें 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और छह मंत्रालयों/विभागों के हैं। गणतंत्र दिवस परेड समारोह में इन 22 झांकियों को शामिल करने का फैसला पांच बैठकों के बाद लिया गया है।'
बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड समारोह में झांकियों को शामिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय हर साल सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, विभागों को प्रस्ताव भेजता है। बयान में आगे कहा गया है, 'समय की पाबंदी को देखते हुए परेड में केवल सीमित संख्या में झांकियों को शामिल किया जा सकता है।' वहीं, पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी खारिज किए जाने पर टीएमसी नेता तपस रॉय ने प्रतिक्रिया दी है।
रॉय ने कहा, 'ममता बनर्जी सीएए सहित भाजपा की जनता विरोधी नीतियों का विरोध करती आई हैं इसलिए बदले की भावना के तहत सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को खारिज किया है।' उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक बदले की भावना के तहत काम करने का आरोप लगाया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।