कोरोना महामारी में आतंकी संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद को किया मजबूत- रिपोर्ट

देश
आईएएनएस
Updated Oct 15, 2021 | 21:50 IST

कोरोना महामारी का सामना दुनिया आज भी कर रही है। महामारी के दौर में सबसे ज्यादा उपयोग लोगों ने सोशल मीडिया का किया तो आतंकी संगठन भी पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वो अपने नापाक इरादों को और मजबूती प्रदान करते रहे।

Terrorist Organizations, Corona Pandemic, Online Platforms in Corona Pandemic, Social Media, Modern Diplomacy Report
कोरोना महामारी में आतंकी संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद को किया मजबूत- रिपोर्ट 

नई दिल्ली। ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हमेशा सूचनाओं के साथ-साथ गलत सूचना फैलाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है। लेकिन कोविड-19 महामारी के बीच इंटरनेट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बढ़ते उपयोग ने वैश्विक आतंकी संगठनों को अपनी पहुंच बढ़ाने में और मदद की है, क्योंकि अधिक डिजिटल रूप से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अधिक समय बिताया है, जो अपने संदेश को फैलाने के लिए चरमपंथियों की पसंद का हथियार है।

मॉडर्न डिप्लोमेसी की एक रिपोर्ट
अपने कट्टरपंथी संदेशों को फैलाने के अलावा, आतंकवादी हथियार खरीदने और भर्ती के लिए एक उपकरण के रूप में ऑनलाइन माध्यम का तेजी से उपयोग कर रहे हैं। मॉडर्न डिप्लोमेसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करना पारंपरिक प्लेटफॉर्म्स की तुलना में कहीं अधिक कठिन है, जो इन प्रोपेगेंडा का मुकाबला करना बहुत कठिन बना देते हैं।"

इसके साथ ही अब, तालिबान की वापसी के साथ अफगानिस्तान में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता ने दुनिया भर की सरकारों के लिए कई चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं।आतंकवाद विरोधी गतिविधियों से निपटने वाले लोगों ने इंडिया नैरेटिव को बताया कि भारत और बांग्लादेश सहित दक्षिण एशियाई देश विशेष रूप से वैश्विक आतंकी संगठनों के रडार पर हैं।

मॉडर्न डिप्लोमेसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन कट्टरता बांग्लादेश की स्थिरता के लिए एक बड़ा खतरा है।यह कहते हुए कि चरमपंथी तत्वों ने देश के युवाओं को भर्ती करने, संवेदनशील बनाने और कट्टरपंथी बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यमों का सहारा लिया है, रिपोर्ट में कहा गया है, "पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के साथ, नापाक कट्टरपंथी गुटों ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।"

महामारी ने आतंकी संगठनों को पुनर्गठित किया
दिल्ली पुलिस में सेवानिवृत्त संयुक्त सीपी (आयुक्त), अपराध, बी. के. सिंह ने इंडिया नैरेटिव को बताया, "महामारी ने आतंकवादी संगठनों को पुनर्गठित करने का अवसर प्रदान किया हो सकता है। संचालन के ऑनलाइन मोड पर बढ़ती निर्भरता ने इन समूहों को आसान जानकारी या गलत सूचना प्रसार और वित्तपोषण में बढ़ावा दिया है।"

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने उल्लेख किया कि अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम ने भारत के नीति निर्माताओं और कश्मीर में जमीनी समर्थन प्राप्त करने वाले पैन-इस्लामिक समूहों के सुरक्षा विशेषज्ञों के बीच नई आशंकाओं को जन्म दिया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जांच से बचने के लिए जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए स्थिति का इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा।

सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश में कई कट्टरपंथी तत्व कट्टरवाद को खत्म करने में देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा की गई प्रगति को पूर्ववत करने का प्रयास कर रहे हैं। यानी हसीना ने कट्टरवाद को खत्म करने में जो भी सफलता हासिल की है, उस पर पानी फेरने के मंसूबे से काम किया जा रहा है।दुख की बात यह है कि बड़ी संख्या में शिक्षित युवाओं सहित कई लोग बड़े पैमाने पर इस तरह के आक्रामक प्रचार और षड्यंत्र का शिकार हो जाते हैं

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर