शोपियां में आतंकियों ने एक शख्स को मारी गोली, कीगाम में वारदात

शोपियां में आतंकियों ने एक शख्स को मारी गोली। आंतकियों ने कीगाम में वारदात को अंजाम दिया है। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Shopian, Terrorism
शोपियां में आतंकियों ने एक शख्स को मारी गोली 
मुख्य बातें
  • शोपियां में आतंकी वारदात
  • आतंकियों ने एक शख्स को मारी गोली
  • घायल शख्स को अस्पताल में कराया गया भर्ती

शोपियां में आतंकियों ने एक शख्स को गोली मार दी है।  कीगाम के चिल्ड्रेन इलाके में आतंकियों ने कायराना हरकत की। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें कि कुलगाम की घटना के बाद जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से पीएम पैकेज के तहत काम करने वाले कश्मीरी पंडितों को जिला मुख्यालय पर तैनात करने का फैसला किया गया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर पर सुरक्षा के मुद्दे पर गृहमंत्री 3 जून को समीक्षा करने वाले हैं। उस समीक्षा बैठक में एलजी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

डोडा से आतंकी गिरफ्तार
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक पूर्व आतंकवादी को कश्मीर स्थित आतंकवादियों के संपर्क में रहने और डोडा में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।एसआईए के एक अधिकारी ने बताया डोडा में तैनात एसआईए दल ने तंतना-घाट इलाके से पूर्व हिजबुल के आतंकवादी अब्दुल रशीद को गिरफ्तार किया।"उन्होंने कहा कि पूर्व आतंकवादी 2010 में जम्मू में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के एक मामले में शामिल था।

अधिकारियों ने बताया कि एसआईए के दल को प्राथमिकी में शामिल आतंकवादी की पहचान करने का निर्देश दिया गया था और कड़ी मशक्कत के बाद राज्य जांच एजंसी के दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने कहा ''पूर्व आतंकवादी 2009-2010 के दौरान सक्रिय था। वह लगातार कश्मीर स्थित हिजबुल आतंकवादियों के संपर्क में था। उसने डोडा घाटी में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जिनका विवरण आगे की जांच के दौरान सामने आएगा।

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों पर एलजी मनोज सिन्हा का बड़ा फैसला, जिला मुख्यालय भेजने का फैसला

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर