Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर आए एक सीआरपीएफ जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'आतंकवादियों ने शोपियां निवासी मुख्तार अहमद दोही नामक सीआरपीएफ के एक जवान पर गोलियां चलाईं। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।'
सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद जम्मू कश्मीर के आईजीपी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे मुख्तार अहमद दोही को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में उपयोग किया गया हथियार बरामद किया कर लिया है। आतंकी वारदात के दौरान उनके साथ आए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आतंकी ने इस वारदात को लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर अंजाम दिया था; मामला दर्ज कर लिया है।'
कश्मीर से जल्द होगा आतंक का सफाया, DGP बोले- बीते साल 85 मॉड्यूल का किया खात्मा
उपराज्यपाल सिन्हा ने टि्वटर पर लिखा, "मैं सीआरपीएफ के बहादुर जवान मुख्तार अहमद दोही पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। हम ऐसा करने वालों को माफ नहीं करेंगे और हम नहीं भूलेंगे। इस घृणित और अमानवीय कृत्य के अपराधियों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा।'
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, 'पिछले 7-10 दिनों में ऑफ-ड्यूटी सुरक्षा कर्मियों, मुख्यधारा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में तेजी आई है, जो बेहद चिंताजनक है। मृतक सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उन्हें जन्नत में जगह मिले।'
J&K: कुलगाम में सरपंच की हत्या, उपराज्यपाल बोले- कश्मीर से एक दिन होगा आतंक का खात्मा
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।